/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/patri.jpg)
शहडोल@ अजय नामदेव की रिपोर्ट...
शराब इंसान को किस हद तक गिरा देता है। इसकी एक बानगी शहडोल Shahdol Fire News में देखने को मिली जहां जिले के देवलौंद थानां क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर नाराज पति ने पत्नी को केरोसीन डालकर आग के हवाले कर दिया। रीवा मेडिकल में इलाज करा रही महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/Shahdol.jpg)
यह है मामला
देवलौंद थानां अंतर्गत ग्राम सथनी निवासी गुरुप्रसाद खैरवार ने 15 अगस्त को अपनी पत्नी अनिता से शराब पीने के लिए पैसों की मांग किया, पैसा नहीं देने से नाराज पति ने पत्नी के ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा दिया, जिससे पत्नी आग से गंभीर रूप से झुलस गई । इस दौरान पति पत्नी को गंभीर अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार कर लिया
गंभीर रूप से घायल अनीता को उपचार के लिए रीवा मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहा उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने शराबी पति के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला कायम कर तलाश कर रही थी, जिसे लगभग 20 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें