Advertisment

Shahdol Fire News : शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिया पैसा,पति ने केरोसीन डालकर लगा दी आग

author-image
Bansal News
Shahdol Fire News : शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिया पैसा,पति ने केरोसीन डालकर लगा दी आग

शहडोल@ अजय नामदेव की रिपोर्ट...
शराब इंसान को किस हद तक गिरा देता है। इसकी एक बानगी शहडोल Shahdol Fire News  में देखने को मिली जहां जिले के देवलौंद थानां क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर नाराज पति ने पत्नी को केरोसीन डालकर आग के हवाले कर दिया। रीवा मेडिकल में इलाज करा रही महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

Shahdol

यह है मामला
देवलौंद थानां अंतर्गत ग्राम सथनी निवासी गुरुप्रसाद खैरवार ने 15 अगस्त को अपनी पत्नी अनिता से शराब पीने के लिए पैसों की मांग किया, पैसा नहीं देने से नाराज पति ने पत्नी के ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा दिया, जिससे पत्नी आग से गंभीर रूप से झुलस गई । इस दौरान पति पत्नी को गंभीर अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार कर लिया
गंभीर रूप से घायल अनीता को उपचार के लिए रीवा मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहा उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने शराबी पति के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला कायम कर तलाश कर रही थी, जिसे लगभग 20 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

treatment wife Husband woman Fire fire news Shahdol accused husband arrested by the police Devlaund police station drink alcohol kerosene pouring kerosene Rewa Medical Shahdol Fire News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें