Advertisment

Shahdol Farzi Bill: एक घंटे की चौपाल में 14 किलो काजू-बादाम खा गए अफसर, 30 किलो नमकीन और पी गए 6 लीटर दूध की चाय

MP Shahdol Farzi Bill: शहडोल में शिक्षा विभाग के ऑयल पेंट घोटाले के बाद अब भदवाही ग्राम पंचायत से फर्जी बिलिंग का एक मामला सामने आया है।

author-image
sanjay warude
Shahdol Farzi Bill hindi news

Shahdol Farzi Bill hindi news

हाइलाइट्स

  • शहडोल में बिलिंग फर्जीवाड़ा
  • भदवाही पंचायत की जल चौपाल में फर्जी बिल
  • एक घंटे के कार्यक्रम के लिए खरीदे 14 किलो ड्राई फ्रूट
Advertisment

रिपोर्ट : अजय नामदेव, शहडोल

MP Shahdol Farzi Bill: शहडोल में शिक्षा विभाग के ऑयल पेंट घोटाले के बाद अब ग्राम पंचायत से फर्जी बिलिंग का एक मामला सामने आया है। दरअसल, पंचायत के एक घंटे के कार्यक्रम में अफसर 14 किलो अधिक काजू-बादाम, 30 किलो नमकीन, सब्जी-पूड़ी खा गए। जबकि 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर की चाय भी पी गए।

सब्जी-पूड़ी और खिचड़ी भी

25 मई, 2025 को शहडोल के भदवाही ग्राम पंचायत में जल गंगा संवर्धन अभियान में जल चौपाल का आयोजन किया था। यह पूरा कार्यक्रम सिर्फ एक घंटे में निपट गया था। इसमें मेहमान नवाजी में अफसरों के लिए सब्जी-पूड़ी और ग्रामीणों के लिए खिचड़ी बनी थी। कार्यक्रम में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ नरेंद्र सिंह, एसडीएम प्रगति वर्मा समेत अन्य अफसर पहुंचे थे। लेकिन जब यह फर्जी बिल सामने आए तो प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।

MP Shahdol Farzi Bill

बिल में 14 किलो ड्राई फूट खरीदे

शिक्षा विभाग के ऑयल घोटाले के बाद किसी ने ग्राम पंचायत की जल चौपाल के कुछ बिल सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। ग्राम पंचायत के बिल के मुताबिक, जल चौपाल के लिए कुल 14 किलो ड्राई फूट खरीदा गया था। इसमें 6 किलो बादाम, 5 किलो काजू और 3 किलो किशमिश शामिल हैं।

Advertisment

Shahdol Farzi Bill

यह खबर भी पढ़ें: EPFO Officer Fraud: इंदौर-उज्जैन में पूर्व EPFO अफसर की 50 लाख की संपत्ति कुर्क, आय से अधिक संपत्ति में ED का एक्शन

30 किलो नमकीन, 20 पैकेट बिस्किट

एक घंटे के कार्यक्रम के लिए 30 किलो नमकीन, 20 पैकेट बिस्किट, 6 लीटर दूध और 5 किलो शक्कर का भी बिल निकाला गया हैं। टेंट का भी करीब 8 हजार रुपए का बिल पास कराया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत से इसकी राशि भी निकाली गई है।

₹500 के 50 रसगुल्ले, बिल ₹1000 का

पंचायत से पास कुछ बिलों में दरों में भी अंतर मिला है। इससे पंचायत के फर्जीवाड़े की आशंका है। पंचायत ने गोविंद किराना स्टोर से जो काजू 1 हजार किलो के भाव से खरीदा, वहीं काजू उसी दिन सुरेश तिवारी टी स्टॉल से 600 रुपए में खरीदा गया। 20 रुपए नग के हिसाब से 50 रसगुल्लों का 1 हजार रुपए का बिल बनाया।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP News: शहडोल में शिक्षा विभाग का ऑयल पेंट घोटाले का खुलासा, 24 लीटर पेंट पोतने 3 लाख से ज्यादा का पेमेंट

MP News

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल में शिक्षा विभाग के दो स्कूलों में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां के ब्यौहारी स्थित दो सरकारी स्कूलों में  ऑयल पेंट खरीदने के नाम पर किए गए खर्च ने सबको चौंका दिया है। खर्च के बिल सोशल मीडिया पर जमकर कर वायरल हो रहे हैं। जिसने बड़े भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindi news Shahdol news administrative negligence Jal Ganga Abhiyan Shahdol Panchayat corruption misuse of government funds Madhya Pradesh administration fake billing case Jal Chaupal dispute Gram Panchayat scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें