Advertisment

शहडोल में हाथी के हमले से 3 लोगों की मौत: तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे ग्रामीण, CM मोहन ने की 25-25 लाख मुआवजा देने की घोषणा

Madhya Pradesh Shahdol Elephant Attack Death Case: मध्यप्रदेश के शहडोल से हाथियों के उत्पात की बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के गोदावल क्षेत्र में सोमवार, 19 मई को तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया

author-image
BP Shrivastava
Shahdol News

Shahdol News

Shahdol News: मध्यप्रदेश के शहडोल से हाथियों के उत्पात की बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के गोदावल क्षेत्र में सोमवार, 19 मई को तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। जिससे तीन ग्रामीणों की मौत हो गई।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, इस हमले में किसान उमेश कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक अन्य ग्रामीण महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि उसकी भी मौत हाथियों के हमले में हुई है। एक और ग्रामीण की हाथियों से हमले में मौत की खबर है। इस घटना के बाद ग्रामीण लामबंद हो गए और अधिकारियों के मौके पर आने की मांग कर रहे हैं।

परिवार को मिलेगी सहायता राशि

इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन ने दुख जताया और मृतकों के परिवारों को सहायता राशि देने के निर्देश दिए। प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बता दें, यह घटना ब्यौहारी के गोदावल के कंपार्टमेंट नंबर 117, सारसी बीट के सनौसी जंगल में हुई।

गवाहों के अनुसार, हमलावर हाथियों में एक तस्कर और एक मकना प्रजाति का हाथी शामिल था। हमले के दौरान हाथियों ने उमेश कोल को कुचलकर मार डाला और वहां खड़ी एक बाइक को भी बर्बाद कर दिया। घटनास्थल के पास एक ग्रामीण महिला का क्षत विक्षत शव भी मिला।

Advertisment

वन विभाग ने क्षेत्र में बढ़ाई गश्त

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारी हमलावर हाथियों पर नजर रखे हुए हैं और इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है। यह क्षेत्र पहले भी हाथियों के हमलों का शिकार हो चुका है। जंगल के पास के गांवों में कई बार हाथियों ने हमला कर लोगों की जान ली है, जिससे ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:   भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिए प्रस्ताव तैयार, कल कैबिनेट बैठक में होगा पेश, बनेगी डेवलपमेंट अथॉरिटी

वन विभाग की ग्रामीणों से अपील

वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि बिना अनुमति और सुरक्षा के जंगल में न जाएं, खासकर उन जगहों पर जहां हाथियों की गतिविधि बढ़ गई है। विभाग ने यह भी बताया है कि हाथियों की निगरानी और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीएफ अजय पाण्डेय ने कहा कि एक ग्रामीण महिला की मौत के मामले में अभी यह साफ नहीं है कि यह हाथी के हमले से हुई या किसी और वजह से। मामले की जांच चल रही है।

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

DPC की पैसे मांगते कॉल रिकॉर्डिंग वायरल: कर्मचारी ने कहा-हर माह 50 हजार की डिमांड करते हैं,अफसर बोला-सरकारी राशि मांगी

MP Officer Viral Audio

MP Officer Viral Audio: मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का अपने कर्मचारी से पैसे मांगने का ऑडियो लीक हुआ है। यह ऑडियो भोपाल के जिला शिक्षा केंद्र (District Education Center) के जिला परियोजना समन्वयक ओपी शर्मा का है, जिसमें वे अपने सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) वीरेंद्र चौरसिया से पैसे के लेन-देन पर चर्चा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

elephant attack Shahdol news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें