Advertisment

शहडोल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर झगड़े: लेबर रूम में महिला डॉक्टर के बाल खींचे-कपड़े फाड़े, इंटर्न डॉक्टरों ने की मारपीट

Shahdol Doctor Video Viral: शहडोल के बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में महिला डॉक्टर पर दो इंटर्न महिला डॉक्टरों ने हमला कर दिया। कपड़े फाड़े, बाल पकड़े और पीटा। जान से मारने की धमकी भी दी।

author-image
BP Shrivastava
Shahdol Medical College video viral

हाइलाइट्स

  • शहडोल में बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टरों की गुंडागर्दी
  • लेकर रूम में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के बाल खींचे, कपड़े फाड़े
  • इंटर्न महिला डॉक्टरों की पूरी करतूत CCTV कैमरे में कैद
Advertisment

Shahdol Doctor Video Viral: मध्यप्रदेश के शहडोल में बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में महिला डॉक्टर पर दो साथी इंटर्न महिला डॉक्टरों ने हमला कर दिया। उन्होंने डॉक्टर के कपड़े फाड़े और बाल खींचकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद लात-घूंसों से जमकर पीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। शनिवार को इसका वीडियो सामने आया है।

Shahdol Medical College video viral

पीड़ित डॉक्टर बोली- बाल खींचकर नीचे गिराया, कपड़े फाड़े

पीड़िता डॉक्टर ने शिकायत में बताया कि गुरुवार को मैं लेबर रूम में ड्यूटी पर थी। रात करीब 9.30 बजे अचानक शानू अग्रवाल और योगिता त्यागी ने मेरे साथ बेहद आपत्तिजनक, अभद्र व्यवहार किया।

साथ ही जान से मारने की धमकी और हॉस्टल में मिलने पर मारने की धमकी दी और वापस चली गई। उस वक्त वहां JR पद‌मीनी मैम, इंटर्न, नर्सिंग स्टाफ और गार्ड भी मौजूद थे।

Advertisment

इसके बाद अगले दिन यानी शुक्रवार,12 सितंबर को देर रात 2:15-2:40 बजे के बीच में ऑन ड्यूटी लेबर रूम में मरीज की डिलीवरी करा रही थी। तभी शानू और योगिता नशे की हालत में फिर से वहां पहुंची और मेरा हाथ पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश की।

उन्होंने मेरे बाल खींचकर नीचे गिरा दिया। मेरे कपड़े फाड़ दिए। जब ऑन ड्यूटी इंटर्न सीता मीणा ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी गाली गलौज, अभद्र व्यवहार और मारपीट की। उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी है।

[caption id="attachment_894817" align="alignnone" width="897"]publive-image लेबर रूम में देर रात झगड़ा करने पहुंची इंटर्न स्टाफ को धमकाती हुईं।[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Police Constable Bharti: मप्र में पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से होंगे आवेदन

कॉलेज प्रबंधन ने बनाई जांच कमेटी

सीसीटीवी में दिख रहा है कि हड़बड़ाते हुए दो महिला डॉक्टर लेबर रूम में जाती हैं। वहां धक्का-मुक्की करती हैं। घटना के समय वहां नर्सिंग स्टाफ, गार्ड और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
इधर, मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने ड्यूटी को लेकर विवाद की बात कही है। वहीं शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।

Jyotiraditya Scindia: समर्थकों की भीड़ बढ़ी तो सिंधिया ने खुद संभाला मोर्चा, देखें मुरैना का वायरल वीडियो

Advertisment

Jyotiraditya Scindia Morena

Jyotiraditya Scindia Morena: मध्यप्रदेश के मुरैना में शनिवार, 13 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उस वक्त मोर्चा संभालना पड़ा जब समर्थकों की भीड़ अनकंट्रोल दिखाई दी। सिंधिया ने यहां स्टेशन रोड स्थित डाकघर परिसर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर जगह काफी कम थी, जबकि यहां सिंधिया सर्मथक बड़ी संख्या में पहुंच गए थे, जिससे व्यवस्था बनाने में काफी कठिनाई हो रही थी। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

shahdol medical college Shahdol Doctor Video Viral Birsa Munda Medical College female doctor attack intern doctor dispute labour room fight Dr. Shivani Lakhiya Dr. Shanu Agarwal Dr. Yogita Tyagi Shahdol Medical College CCTV video Madhya Pradesh Medical College dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें