शहडोल। जिले के कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में मासूमों Shahdol District Hospital की मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है। जिला अस्पताल में 3 और बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 3 बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। SNCU और PICU में इलाज के दौरान 2 बच्चों की मौत हुई है। बच्चों की मौत का आंकड़ा 23 Shahdol District Hospital 23 newborn death पहुंचा गया है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी अस्पताल का निरीक्षण कर चुके है साथ ही उन्होंने मामले में जांच के आदेश भी दिए है। आप को बता दें कि 26 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर के बीच अस्पताल के SNCU व PICU में भर्ती 23 नवजातों की मौत हो चुकी है।
आज इन दो बच्चों की हुई मौत
उमरिया जिले के चंदनिया की 4 माह की बच्ची व उमरिया जिले के सेमहरिया देवगई की 3 माह की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हुई है। बच्चों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 23 हो चुका है जब कि 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि बच्चों के मौत के मामले में शहडोल आए स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने CMHO व SC को हटाया था।