Advertisment

पूर्णिमा में गर्भधारण न करें: शहडोल में स्कूल छात्राओं‌ से बोलीं‌ DIG सविता सुहाने, दिग्विजय सिंह ने उठाया सवाल

Shahdol DIG Savita Suhane Viral Video: शहडोल जिले की DIG सविता सोहाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

author-image
Kushagra valuskar
पूर्णिमा में गर्भधारण न करें: शहडोल में स्कूल छात्राओं‌ से बोलीं‌ DIG सविता सुहाने, दिग्विजय सिंह ने उठाया सवाल

Shahdol DIG Savita Suhane Viral Video: शहडोल जिले की DIG सविता सोहाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोहाने स्कूली छात्राओं को ओजस्वी संतान को जन्म देने का ज्ञान देती नजर आ रही हैं।

Advertisment

सविता सोहाने को बच्चियों को दिया ज्ञान

वो बच्चियों को पूर्णिमा के दिन गर्भधारण नहीं करने और सूर्य देवता को जल अर्पित करने की सलाह देती नजर आती हैं। वीडियो सामने आने के बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। विवादों में घिरने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक सोहने ने अपने बयान पर सफाई दी है।

हर महीने बच्चों से संवाद करती हैं सोहाने

उन्होंने कहा कि उनका वक्तव्य हिंदू धर्मग्रंथों और आध्यात्मिक शिक्षा पर आधारित था। उन्होंने कहा, 'वे पुलिस सर्विस में आने से पहले 4 वर्ष तक सागर के सरकारी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल थीं। सविता सोहाने हर महीने स्कूल में जाकर स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करती हैं।'

डीआईजी सोहाने की नसीहत

वीडियो पिछले साल अक्टूबर का बताया जा रहा है। तब डीआईजी सविता सोहाने से एक स्कूल में 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में व्याख्यान देने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि आपको भी इन परिस्थितियों से गुजरना है। आप नया बचपन हमारी धरती पर देंगे। वो कैसे देंगे और उसके लिए प्लान करना है।

Advertisment

सोहाने ने कहा, 'मेरी पहली बात नोट कर लो पूर्णिमा में कभी गर्भधारण नहीं करना है। हमेशा सूर्य को जल देना है। उससे ओजस्वी संतान पैदा होगी।'

पूर्व सीएम दिग्विजय ने जताई आपत्ति

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक्स हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि क्या ये शिक्षा भी पुलिस अफसरों को देने का आदेश है। उन्होंने सीएम मोहन यादव से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-

MP BJP Vs Congress: जीतू ने कहा- अमित शाह माफी मांगें, वीडी बोले- पटवारी सोच लें किसके लिए क्या बोल रहे
Advertisment
ईवी पर नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क: मिलेगी ऑनलाइन सब्सिडी, जबकि 25 लाख से ज्यादा की पेट्रोल-डीजल कारों पर बढ़ेगा टैक्स
MP news savita suhane shahdol dig DIG Savita Suhane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें