Advertisment

Shahdol Crime News: शहडोल में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा कुएं में कूदी; एक दिन पहले युवक ने डाला था पेट्रोल

Shahdol Crime News: शहडोल में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा कुएं में कूदी; एक दिन पहले युवक ने डाला था पेट्रोल shahdol-crime-news-student-harassed-by-molestation-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shahdol-Crime-News

Shahdol-Crime-News

Shahdol Crime News: शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां छेड़छाड़ से परेशान से एक युवती कुएं में  कूद गई.

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1859174179645399281

युवती का शव घर के आंगन में बने कुएं में मिला है। जानकारी के अनुसार के अनुसार युवक उस पर शादी का दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं उसने सोमवार को कॉलेज से लौटते समय 18 साल की इस युवती पर पेट्रोल भी डाला था। जिसका वीडियो भी बुधवार को सामने आया था।

एक दिन पहले युवक ने डाला था पेट्रोल

जानकारी के अनुसार युवती को बीते ​कई दिनों से एक युवक परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं वह छात्रा पर शादी का दबाव भी बना रहा था। सोमवार को जब 18 वर्षीय छात्रा कॉलेज से लौट रही थी जब पर उस युवक ने पेट्रोल भी डाला था। इसके बाद वह मंगलवार को कुएं में कूंद गई।

जिसका वीडियो बुधवार को सामने भी आया। गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार के अनुसार पुलिस द्वारा लड़की की सहेली के बयान दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी के अनुसार सोमवार को दोनों कॉलेज जा रही थीं।

Advertisment

रास्ते में कॉलेज के पास आरोपी युवक मिला। उसने सहेली के साथ बदतमीजी कर उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। जिसके बाद वह घर लौट आई।

सोमवार की शाम से लापता थी बेटी

पुलिस को युवती के पिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनकी बेटी सोमवार की शाम उनके साथ मवेशियों को बंधवा रही थी। जिसके बाद एकदम से फिर से कहीं निकल गई।

उन्होंने सोचा कि वह पास में ही मोहल्ले में कहीं गई होगी। लेकिन कुछ देर बाद जब घर नहीं लौटी तो उसे ढूंढ़ना शुरू किया गया। इसके बाद भी जब वह नहीं मिली तो लोगों ने थाने में सूचना दी।

Advertisment

दो थानों के बीच उलझी पुलिस की जांच

पूरा मामला दो थानों के बीच उलझता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार मृतका गोहपारू थाना की रहने वाली थी, जबकि युवक जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के गांधिया का निवासी है।

जबकि पेट्रोल डालने की घटना भी जयसिंह नगर थाना क्षेत्र की ही है। यही कारण है कि पुलिस अभी थाने की सीमा में ही उलझी है।

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: Dhirendra Shastri का बड़ा संकल्प, कहा- यात्रा में ना स्वागत करवाऊंगा और ना चरण पादुका पहनूंगा

Advertisment

MP news shahdol crime news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें