Advertisment

Shahdol Murder: दो भाइयों की तलवार से हत्या, तीसरा गंभीर घायल, मरने से पहले मोबाइल पर रिकॉर्ड किया अंतिम संदेश

Shahdol Murder: मरने से पहले राहुल तिवारी ने अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया जिसमें उसने सभी आरोपियों

author-image
anurag dubey
Shahdol Murder: दो भाइयों की तलवार से हत्या, तीसरा गंभीर घायल, मरने से पहले मोबाइल पर रिकॉर्ड किया अंतिम संदेश

Shahdol Murder: मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में जमीनी विवाद और अवैध कारोबार के वर्चस्व को लेकर तलवार (Sword) से हमला कर दो भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। मरने से पहले राहुल तिवारी (Rahul Tiwari) ने अपने मोबाइल पर अंतिम संदेश रिकॉर्ड कर आरोपियों के नाम बताए। घटना के बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे-43 (National Highway-43) पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

जमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बलबहरा गांव में मंगलवार रात तलवार और धारदार हथियारों (Sharp weapons) से हुए हमले में दो भाइयों की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल है। हमला करने वालों में गांव का ही अनुराग शर्मा (Anurag Sharma) और उसके साथी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच एक एकड़ जमीन के मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

दीया जलाते वक्त हुआ हमला

मृतक राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) और उसका छोटा भाई राहुल तिवारी (Rahul Tiwari) अपनी ऑटो पार्ट्स दुकान (Auto Parts Shop) पर दीया जलाने पहुंचे थे। तभी आरोपी अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक और नीलेश कुशवाहा तलवार लेकर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। बड़े भाई सतीश तिवारी (Satish Tiwari) जब बचाने आए तो उन पर भी वार हुआ। स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित किया, जबकि राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में अगले महीने आएंगे भाई दूज के 250 रुपये, नवंबर से हर महीने 1500 का भुगतान

Advertisment

मौत से पहले राहुल का आखिरी संदेश

मरने से पहले राहुल तिवारी ने अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया जिसमें उसने सभी आरोपियों के नाम लिए और कहा कि “यह मेरा अंतिम बयान है।” वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

परिजनों ने हाईवे पर किया चक्काजाम

हत्या के विरोध में परिजनों और हिंदूवादी संगठनों (Hindutva Groups) ने बुधवार को नेशनल हाईवे-43 (National Highway-43) पर चक्काजाम कर दिया। वे पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए “पुलिस मुर्दाबाद (Police Murdabad)” के नारे लगाने लगे। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जमीनी विवाद के साथ गांजा कारोबार का भी एंगल

पुलिस जांच में सामने आया कि तिवारी और शर्मा परिवारों के बीच न सिर्फ जमीन बल्कि गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) में वर्चस्व की लड़ाई भी थी। दोनों पक्षों पर नशीले पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत केस दर्ज हैं। यही वजह थी कि यह पुरानी दुश्मनी खूनी झगड़े में बदल गई। घटना के बाद केशवाही चौकी प्रभारी (Keshwahi Chowki Incharge) आशीष झारिया को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया है। मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने साथियों के साथ बुढ़ार थाने (Budhar Police Station) में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में हुई गाली-गलौज और हाथापाई

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह एक गंभीर विवाद सामने आया। मंदिर के गर्भगृह में संत और पुजारी के बीच धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की घटना हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शहडोल हत्या (Shahdol Murder) राहुल तिवारी (Rahul Tiwari) राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) अनुराग शर्मा (Anurag Sharma) तलवार हमला (Sword Attack) जमीनी विवाद (Land Dispute) गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) नेशनल हाईवे 43 (National Highway 43) बुढ़ार थाना (Budhar Police Station)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें