Advertisment

शहडोल में हादसा: सिद्ध बाबा मंदिर में धुएं से भड़कीं मधुमक्खियों का हमला, एक शख्स को इतना काटा कि चली गई जान

Shahdol Bee Attack: शहडोल के अमलाई इलाके में सिद्ध बाबा मंदिर में मधुमक्खियों का कहर देखने मिला। हवन के धुएं से भड़कीं मधुमक्खियों के झुंड ने एक शख्स की जान ले ली।

author-image
Rahul Garhwal
शहडोल में हादसा: सिद्ध बाबा मंदिर में धुएं से भड़कीं मधुमक्खियों का हमला, एक शख्स को इतना काटा कि चली गई जान

रिपोर्ट - अजय नामदेव

Shahdol Bee Attack: शहडोल के सिद्ध बाबा मंदिर में मधुमक्खियों के झुंड ने एक शख्स की जान ले ली। अमलाई थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर में भंडारे का प्रसाद बनाया जा रहा था। इस दौरान धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने प्रसाद ले रहे लोगों पर हमला बोल दिया। भगदड़ में एक व्यक्ति गिर गया और मधुमक्खियों ने उसे इतना काटा कि उसकी जान चली गई।

Advertisment

एक की मौत, 10 से ज्यादा घायल

40 साल के मूल चंद्र कोल ने मधुमक्खियों के हमले में अपनी जान गंवा दी। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। भंडारे का प्रसाद बनने से निकले धुएं से आसपास की मधुमक्खियां भड़क गईं। उन्होंने लोगों पर हमला कर दिया। लोग यहां-वहां छुपने लगे। मूल चंद्र कोल भी अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन नीचे गिर पड़ा। इसके बाद मधुमक्खियों ने उसे बुरी तरह काटा। तड़प-तड़पकर उसकी जान चली गई।

Shahdol Bee attack

'मधुमक्खियों के हमले में मौत'

अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि भंडारा प्रसाद खाने गए कुछ लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। जान बचाकर भागने के दौरान एक शख्स गिर गया था, तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर: सरकार ने बढ़ाया न्यूनतम वेतन, जानें किसे कितना होगा फायदा

Advertisment

एक दिन पहले ब्यौहारी में भड़की थीं मधुमक्खियां

एक दिन पहले शहडोल के ही ब्यौहारी में पूजा-पाठ हवन के दौरान धुएं से मधुमक्खियां भड़क गई थीं। मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया था। 75 साल के प्रेम लाल कोल की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं कई लोग घायल हुए थे।

MP में MSP पर गेहूं खरीदी की तारीख बदली: सरकार 1 मार्च नहीं इस तारीख से एक साथ खरीदेगी गेहूं, खाद्य मंत्री ने बताई वजह

MP Wheat Purchase On MSP: मध्यप्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तारीख बदल दी गई है। अब पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से गेहूं की खरीदी होगी। पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम में 1 मार्च से गेहूं खरीदा जाना था। वहीं बाकी संभागों में गेहूं खरीदी की तारीख 17 मार्च तय की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Shahdol Shahdol Bee attack Bee attack in Shahdol Death due to bee attack in Shahdol Shahdol Siddh Baba temple Shahdol Siddh Baba temple bee death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें