हाइलाइट्स
-
शहडोल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
ऑटो और ट्रेलर में भीषण टक्कर
-
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
Shahdol Accident News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार देर रात NH 43 पर एक ऑटो को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं दो गंभीर मेडिकल कॉलेज शहडोल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए के इनाम घोषित किया गया है।
शहडोल में दर्दनाक हादसा: ऑटो और ट्रेलर में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, दो गंभीर घायलhttps://t.co/DmLnB09jFw#shadolaccident #fourpeople #familydied #horrific #collision #autotrailer #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/V74t346Vk6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 6, 2024
खुशी मातम में तब्दील
ये हृदय विदारक घटना घटना शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के रुंगटा-पकरिया के बीच नेशनल हाईवे 43 की है, जहां जिला अस्पताल में डिलेवरी के दौरान आए नए मेहमान के आने से परिवार में खुशी का माहौल बन हो गया।
जन्मी बच्ची को देखने के लिए ऑटो में सवार होकर ऑटो चालक सहित एक ही परिवार 6 लोग गए हुए थे। नवजात बच्ची को देखकर ऑटो में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क पार कर रही एक गाय को बचाने के फेर में ऑटो सड़क में पलट गया।
तभी रॉन्ग साइड से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो को ठोकर मरते हुए 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
शहडोल में ऑटो-ट्रेलर की टक्कर से मची चीख-पुकार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत | Shahdol News #Autotrailer #Shahdol #died #MPNews #MadhyaPradesh #BREAKINGNEWS pic.twitter.com/WbFPKB2NOH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 6, 2024
दो लोगों की मौके पर मौत, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में ऑटो में सवार 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो और महिलाओं की घटना के कुछ देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
ऑटो चालक और परिवार का एक और सदस्य मेडिकल कॉलेज में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही ADGP और SP घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के बाद ट्रेलर वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पीआर ADGP ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है।
गाय को बचाने में हुआ हादसा
ऐसा बताया जा रहा है कि ये हादसा गाय को बचाने के चक्कर में हुआ है। ऑटो ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए गाड़ी को रॉन्ग साइड में डाल दिया था।
इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रेलर ने ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर घसीटते हुए ले गया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो लोगों की हालत गंभीर है।
फरार ड्राइवर पर 30 हजार का इनाम
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ ADGP डीसी सागर और शहडोल SP कुमार प्रतीक घटनास्थल पर पहुंचे। ADGP डीसी सागर घटना के बाद फरार हुए ट्रेलर ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: इटारसी और भोपाल के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, केंद्र से मांग, विधायक सीतासरन शर्मा का विधानसभा में अशासकीय संकल्प