शहडोल।गांजा तस्करी के खिलाफ शहडोल (shahdol) पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक गिरोह के 9 लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से 5 क्विंटल 40 किलो गांजा सहित 3 गाड़ियां व 93 हजार रुपए नगद जब्तकर कार्यवाही की है। पकड़ा गया गांजा व जब्त वाहन की कीमत करोड़ों में आंकी गई है । कार्यवाही में क्षेत्र का सबसे बड़ा गांजा तस्कर किंग दिगंबर राठौर पकड़ाया है, जिसके खिलाफ गांजा तस्करी NDPS की 10 बार पहले भी कार्यवाही हो चुकी है ।
गांजा तस्कर किंग दिगंबर राठौर धराया
शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि जिले के कोतवाली, अमलाई व सोहागपुर थाना की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एक बड़े गांजा तस्कर गिरोह के 9 लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से 5 क्विंटल 40 किलो गांजा सहित एक पिकअप, स्कार्पियो व एक बोलेरो वाहन सहित 96 हजार रुपए भी जब्तकर कार्यवाही की है ।
पकड़े गए गांजा व वाहन की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार्यवाही में क्षेत्र का सबसे बड़ा गांजा तस्कर किंग दिगंबर राठौर आसपास के जिले का सबसे बड़ा गांजा तस्कर है जो उड़ीसा से गांजा लाकर शहडोल समेत अन्य जिले व आसपास के राज्य में परिवहन करता है ।