Advertisment

PAKISTAN: शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए PM,चीन को वफादार दोस्त बता किया अपने भाषण का शुभारंभ

शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए PM,चीन को वफादार दोस्त बता किया अपने भाषण का शुभारंभ

author-image
Gourav Sharma
PAKISTAN: शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए PM,चीन को वफादार दोस्त बता किया अपने भाषण का शुभारंभ

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे।शहबाज शरीफ आज रात शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद संसद में दिए पहले भाषण में शहबाज ने चीन को वफादार दोस्त बताया। और कश्मीर मुद्दा ठंडे बस्ते में डालने के लिए इमरान पर तंज कसे हैं। वहीं नेशनल असेंबली में नए पीएम के चुनाव के दौरान इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। आज इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने ये भी एलान किया कि उनकी पार्टी के सभी सांसद सामूहिक इस्तीफा देंगे जिसका कई सांसदों ने विरोध किया।

Advertisment

सोमवार के बड़े घटनाक्रम

सोमवार को संसद में वोटिंग से पहले इमरान खान की पार्टी (PTI) के तमाम सांसदों और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इस्तीफे दे दिए। इमरान की पार्टी की तरफ से PM पोस्ट के कैंडिडेट शाह महमूद कुरैशी ने नाम वापस ले लिया। इससे पहले, 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने वाले डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने वही कथित अमेरिकी लेटर संसद में लहराया जो 27 मार्च को इमरान की इस्लामाबाद रैली के बाद चर्चा में है। कहा- विदेशी साजिश के चलते इमरान खान की सरकार गिराई गई।

Advertisment
चैनल से जुड़ें