Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ का दुर्ग अब सियासी दंगल का सेंटर बनने जा रहा है। अमित शाह चुनावी हुंकार भरने दुर्ग आ रहे हैं। बीजेपी के आगे चुनौती अपना गढ़ हासिल करने की है तो कांग्रेस की तैयारी भी तेज है। क्या है पूरी सियासत। जानिए
यह भी पढ़ें… IND vs PAK SAFF Championship: सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को रौंदा
दक्षिण का दुर्ग गंवाने के बाद अब बीजेपी की नजर छत्तीसगढ़ के दुर्ग पर है जिसे हासिल करने के लिए बीजेपी के चाणक्य यानी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग आने वाले हैं। कार्यकर्ताओं को चार्ज करने और संगठन में कसावट की कवायद के साथ शाह, दुर्ग में चुनावी हुंकार भरेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि तकरीबन 50 हजार कार्यकर्ता कार्यक्रम में जुटेंगे जिसके लिए तैयारी भी जोरों पर है।
शाह के दौरे की तैयारियां तेज हैं तो कांग्रेस की तैयारी भी युद्धस्तर की है। कांग्रेस ने मणिपुर से लेकर महंगाई तक और चीन से लेकर किसान के सवाल पर जवाब मांगें हैं। इधर शाह के दौरे पर सीएम भूपेश का भी तंज तैयार था। उन्होंने कहा कि सांसद सरोज पांडे का जन्मदिन है। हो सकता है अमित शाह उन्हें बधाई देने आ रहे होंगे।
छत्तीसढ़ के दुर्ग को लेकर सियासत यूं ही नहीं चल रही। लंबे समय तक दुर्ग बीजेपी का गढ़ रहा है, जिसमें 2018 में कांग्रेस ने सेंध लगाई। फिलहाल संभाग की 20 सीटों में से 18 पर कांग्रेस काबिज है जिसमें खास ये है कि दुर्ग सीएम भूपेश समेत 6 दिग्गज मंत्रियों का भी गढ़ है। यकीनन सियासत और नतीेजे जो भी हों। चुनावी दंगल दिलचस्प होने वाला है।
ये भी पढ़ें…
Titanic Submarine: लपता टाइटैनिक की तलाश में गई पनडुब्बी की खोज अभी भी जारी