/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gaytri.jpg)
Actress Gayatri Joshi Car Accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार का एक्सीडेंट हो गया है जहां पर उनके पति विकास ओबेरॉय भी साथ थे। बता दें, एक्टर शाहरूख खान के साथ एक्ट्रे्स स्वदेश में कोस्टार के तौर पर देखा गया था। फिलहाल इस हादसे में गायत्री और उनके पति तो ठीक हैं, लेकिन एक स्विस दंपति की मौत हो गई है, जो दूसरी कार में सवार थे।
इस वजह से हुआ कार हादसा
यहां पर कार दुर्घटना इटली की बताई जा रही है जहां पर एक्सीडेंट के पीछे की वजह कारों का एक-दूसरे को ओवरटेक करना बताया जा रहा है। वहीं पर मानें तो, हादसा तब हुआ जब एक लेम्बोर्गिनी और स्विस दंपति की फरारी एक साथ एक कैंपर वैन से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। आगे निकलने की होड़ में कारों की टक्कर हो गई और फेरारी में आग लग गई, जबकि वैन पलट गई।
https://twitter.com/i/status/1709379114392559761
अपने सकुशल होने की दी जानकारी
यहां पर प्रेस जर्नल के जरिए एक्ट्रेस ने अपने और पति के सकुशल होने की जानकारी दी है। यहां पर रिपोर्ट में कहा गया कि, सार्डिनिया में कई कारों की आपस में टक्कर हो गई, इसके बाद फरारी में आग लग गई, जिसमें स्विस कपल सफर कर रहा था और हादसे में उनकी जान चली गई। गायत्री जोशी ने पोर्टल से बातचीत करते हुए खुद की खैरियत के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “विकास और मैं इटली में हैं। यहां हमारा एक्सीडेंट हो गया.. भगवान की कृपा से हम दोनों बिल्कुल ठीक हैं।”
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
Pooja Hegde : फॉरएवर न्यू इंडिया ने एक्ट्रेस के साथ किया ‘ए टाइम फॉर ग्लैमर’ के लॉन्च, जानें खबर
MP Satna News: सतना में गिरी 3 मंजिला इमारत, एक मजदूर की दुखद खबर, 2 घायल
Aaj ka Panchang: बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें