Advertisment

Jawan New Poster: 'मैं अच्छा हूं, या बुरा हूं...जान लेना 20 दिन बाद, जवान का नया पोस्टर हुआ रिलीज

हाल ही में जवान का नया पोस्टर रिलीज किया गया है इसमें शाहरूख का लुक सबको पसंद आ रहा है। वहीं पर फिल्म आने वाले 7 सितंबर को रिलीज होकर तहलका मचाएगी।

author-image
Bansal News
Jawan New Poster: 'मैं अच्छा हूं, या बुरा हूं...जान लेना 20 दिन बाद, जवान का नया पोस्टर हुआ रिलीज

Jawan New Poster: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान एक बार पठान की तरह इतिहास दोहराने आ रहे है जहां पर हाल ही में जवान का नया पोस्टर रिलीज किया गया है इसमें शाहरूख का लुक सबको पसंद आ रहा है। वहीं पर फिल्म आने वाले 7 सितंबर को रिलीज होकर तहलका मचाएगी।

Advertisment

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर

आपको बताते चलें, अपकमिंग फिल्म जवान का नया पोस्टर एक्टर शाहरूख खान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें शाहरूख का लुक गंजा है तो वहीं पर वे गन लिए खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे है।

यहां पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं अच्छा हूं, या बुरा हूं... 20 दिन के बाद जान लेना। क्या आप तैयार हैं। 1 महीना के लिए रह गया जवान। जवान 7 सितंबर, 2023 को वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है।'

Image

कैमियो रोल में नजर आएगी दीपिका पादुकोण

आपको बताते चलें, एक्टर शाहरूख खान की इस फिल्म जवान का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया है। जिस फिल्म में शाहरूख के अलावा नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं फिल्म में दीपिका का किरदार कैमियो में नजर आएगा। बता दें, शाहरूख की यह फिल्म पहली पैन इंडिया फिल्म है।

Advertisment

jawan Bollywood news Entertainment News Shah Rukh Khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें