मुंबई। Shah Rukh Khan Health सुपरस्टार शाहरुख खान चोटिल होने की खबरों के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर स्वस्थ नजर आए। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में अभिनेता खान की नाक पर मामूली चोट लगने की खबरें मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गईं थी।
चेहरे पर नजर नहीं आई कोई चोट
खान के एक करीबी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यह खबरें गलत हैं।’’ मुंबई हवाई अड्डे पर खान एक दम स्वस्थ नजर आए और उनके चेहरे पर चोट का कोई निशान नहीं था। ‘ एक वीडियो में खान (57) नीले रंग की ‘हुडी’ और काली टोपी, हल्के नीले रंग की जींस और पीले रंग का चश्मा पहने नजर आए। हवाई अड्डे से वह अपनी कार में घर के लिए रवाना हो गए।
चोटिल होने की खबरें आई थी सामने
शाहरुख खान के चोटिल होने की खबरें आने के बाद मंगलवार को ट्विटर पर #शाहरुखखान ‘ट्रेंड’ करने लगा था।
Advertisements