Advertisment

King Set SRK Photo Leak: ‘किंग’ के सेट से शाहरुख खान का किलर लुक वायरल, कई तरह के कयास लगाने लगे फैंस

Shah Rukh Khan Photo Leak: शाहरुख खान का किंग फिल्म का धांसू लुक सेट से लीक होकर वायरल, फैंस में बढ़ी हलचल।

author-image
Wasif Khan
King Set SRK Photo Leak: ‘किंग’ के सेट से शाहरुख खान का किलर लुक वायरल, कई तरह के कयास लगाने लगे फैंस

हाइलाइट्स

  • किंग सेट से शाहरुख खान का लुक लीक

  • ब्लैक सूट और गन संग दिखे किंग खान

  • मेकर्स ने फैंस से की खास अपील

Advertisment

Shah Rukh Khan Photo Leak: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और हर छोटी अपडेट पर फैंस की नजर रहती है। इस बीच सेट से शाहरुख खान की कुछ नई तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

https://twitter.com/Srkian_dilsee/status/1972170068894405019

काले सूट और सनग्लासेस में SRK का नया अवतार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में शाहरुख खान ब्लैक सूट और डार्क सनग्लासेस (Sunglasses) में नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक बेहद इंटेंस और दमदार दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में उनके हाथ में गन भी देखी जा सकती है, जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि फिल्म में उनका किरदार एक्शन से भरपूर होगा।

[caption id="attachment_904016" align="alignnone" width="1379"]publive-image शाहरुख की वायरल फोटोस।[/caption]

Advertisment

मेकर्स की फैंस से ये है अपील

किंग के मेकर्स और शाहरुख खान की टीम चाहती है कि उनका लुक ऑफिशियल अनाउंसमेंट तक सीक्रेट रखा जाए। पहले भी जब सेट से तस्वीरें लीक हुई थीं, तो टीम ने फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि वे अनऑफिशियल फोटोज शेयर न करें। SRKians (शाहरुख खान फैंस क्लब) को संदेश दिया गया था कि सरप्राइज खराब करने से बेहतर है कि सभी मिलकर आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें और उस पल को स्पेशल बनाएं।

ये भी पढ़ें- Delhi 2020: इंदौर में शूट हुई पहली वन-शॉट हिंदी फिल्म ‘दिल्ली 2020’ 14 नवंबर को होगी रिलीज, HC में सभी याचिकाएं खारिज

शाहरुख ने किया शानदार कमबैक

साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद खास रहा। उनकी फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुईं और तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया। खासकर ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इन हिट फिल्मों के बाद अब ‘किंग’ से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1077"]publive-image फिल्म जवान और पठान से शाहरुख ने शानदार कमबैक किया था।[/caption]

ये कलाकार आएंगे नजर

फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले मुख्य कलाकारों की बात करें तो, इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अहम रोल में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार होगा जब पर्दे पर बाप-बेटी की यह जोड़ी एक साथ दिखाई देगी। रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म में कई और जाने-माने सितारे भी शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, राघव जुयाल और अभय वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Ahaan Panday Sanjay Leela Bhansali: भंसाली की अगली फिल्म में नजर आएंगे अहान पांडे! डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर हुए स्पॉट

बॉलीवुड में नए सितारे लगातार अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हीं में से एक हैं अहान पांडे। फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) से डेब्यू करने वाले अहान इस वक्त सफलता की रोशनी में नहाए हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर एक नई हलचल मच गई है क्योंकि अहान को हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि कहीं उन्हें भंसाली की किसी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Bollywood news Shah Rukh Khan SRK King film Shah Rukh Khan look King set leaked SRK viral pics Shah Rukh Khan new movie SRK upcoming film King movie update SRK fans Red Chillies Entertainment SRK 2025 film Shah Rukh Khan King photos SRK King leaked look SRK action film
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें