Advertisment

Shah Rukh Khan Dance Video: पत्नी गौरी के साथ थिरकते नजर आए किंग खान ! सामने आया वेडिंग सेलिब्रेशन का वीडियो, देखें

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और पत्नी गौरी खान का वीडियो सामने आ रहा है जिसमें दोनों थिरकते नजर आ रहे है।

author-image
Bansal News
Shah Rukh Khan Dance Video:  पत्नी गौरी के साथ थिरकते नजर आए किंग खान ! सामने आया वेडिंग सेलिब्रेशन का वीडियो, देखें

Shah Rukh Khan Dance Video: बॉलीवुड गलियारे में जहां हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की शादी सेलिब्रेशन वायरल हुआ है वहीं पर इस मौके पर इंडस्ट्री से कई सेलेब्स मौके पर पहुंचे। समारोह में शिरकत किए बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और पत्नी गौरी खान का वीडियो सामने आ रहा है जिसमें दोनों थिरकते नजर आ रहे है।

Advertisment

वीडियो में गौरी संग शाहरूख का डांस

आपको बताते चलें कि, सामने आए वायरल वीडियो में एक्टर शाहरूख खान को देखा जा सकता है जिन्होंने ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट पहनी है गोल्डन गाउन में गौरी खान बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. दोनों एपी ढिल्लों के गाने पर डांस कर रहे हैं. वहीं, अलाना पांडे की मां डियाने पांडे भी कपल का साथ दे रही हैं. तीनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सर्कल बनाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/i/status/1636839860999954434

अनन्या ने भी बहन की शादी में लगाए ठुमके 

आपको बताते चलें कि, अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे कजिन अलाना की शादी में करण मेहता के साथ शाहरुख खान के गाने पर डांस करते हुए दिखे थे. दोनों यस बॉस फिल्म के गाने आई एम द बेस्ट पर धमाकेदार परफॉर्म किया था. मालूम हो कि शाहरुख खान और गौरी खान, अलाना पांडे के पैरेंट्स चिक्की और डियाने के दोस्त हैं। आपको बता दें कि, अलाना पांडे और आइवर मैक्रे ने 16 मार्च को फैमिली और दोस्तों के सामने मुंबई में सात फेरे लिए थे. किम शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े सेलेब्स ने शादी में शिरकत की थी।

https://twitter.com/i/status/1636622409833824258

Shah Rukh Khan शाहरुख खान Gauri Khan गौरी खान shah rukh khan Gauri khan Alanna Panday Alanna Panday Wedding Alanna Panday Wedding Photos Gauri Khan dance video Shah Rukh Khan dance Shah Rukh Khan wedding dance अलाना पांडे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें