इंदौर। 30 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर दौरे पर रहेंगे।जिसकी तैयारियों में बीजेपी जुट गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आयोजन स्थल कनकेश्वरी गरबा मैदान पर तैयारियों का निरीक्षण किया।
तैयारियों में जुटा भाजपा संगठन
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस दिन वह लोग भी इंदौर में होंगे जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जिसके साथ इंदौर में मंच शेयर करेंगे वो वही कन्हैयाकुमार हैं, जिसने भारत तेरे टुकड़े होंगे, भारत की बर्बादी तक जंग हमारी जारी रहेगी, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तुम कितने अफजल मारोगे जैसे नारे दिए।
शाह का तीसरा एमपी दौरा
एमपी-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले गृहमंत्री अमित शाह धड़ाधड़ इन दोनों राज्यों के दौरे कर रहे हैं। 30 जुलाई को एक बार फिर अमित शाह एमपी पहुंचेंगे। यहां वो इंदौर जाएंगे और मां कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड पर बूथ पदाधिकारियों के सम्मेलन में बोलेंगे।
इस दौरे की तैयारी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों से बात की और उनकी ज़िम्मेदारी तय की। इस दौरान विजयवर्गीय ने इस बात का भरोसा जताया कि बीजेपी इन चुनावों में पूरे बहुमत के साथ एमपी सत्ता में वापसी करेगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने किया दावा
देश में दो तिहाई बहुमत के साथ एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। यह दावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया। विजयवर्गीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक के सिलसिले में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर आएंगे और मां कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड पर बूथ पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर आएंगे। यहां वे पूरे इंदौर संभाग के भाजपा के बूथ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे। इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। बूथ संबोधित कर शाह विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश करेंगे।
बूथ सम्मलेन का होगा आयोजन
उन्होंने कहा कि 72 घंटे की तैयारी में बूथ सम्मलेन होगा। सम्मेलन की तैयारियों के लिए भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की। बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे। विजयवर्गीय ने बैठक में सभी पदाधिकारियों को जवाबदारी दी। साथ में ही कहा कि गृह मंत्री के इस कार्यक्रम के साथ ही इंदौर से भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज होगा.. इसलिए सभी को एकजुट होकर जुटना होगा।
बैठक के बाद मीडिया चर्चा में विजयवर्गीय ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा गलती यही बहुमत के साथ प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने जा रही है। विजयवर्गीय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है, क्योंकि वह घोषणाएं पूरी नहीं करते हैं।
भोपाल में हुई पार्टी की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि वह संगठन की महत्वपूर्ण बैठक थी। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और अब उसके अनुसार काम और जिम्मेदारी का बंटवारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Manipur News: अगस्त में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी मणिपुर सरकार, पढ़ें विस्तार से
Eye Flue: घर में हैं मक्खियां, तो हो जाएं सतर्क, बढ़ सकता है आई फ्लू का खतरा
MP News: मध्यप्रदेश में OMG-2 फिल्म का विरोध, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने की ये मांग