Advertisment

Shaan: 20 साल बाद दिग्गज गायक की आवाज में फिर सुन सकेंगे ''तन्हा दिल'', इस दिन होगा रिलीज

Shaan: 20 साल बाद दिग्गज गायक की आवाज में फिर सुन सकेंगे ''तन्हा दिल'', इस दिन होगा रिलीज Shaan: After 20 years, 'Tanha Dil' will be able to hear again in the voice of the veteran singer, will be released on this day

author-image
Bansal News
Shaan: 20 साल बाद दिग्गज गायक की आवाज में फिर सुन सकेंगे ''तन्हा दिल'', इस दिन होगा रिलीज

मुंबई। दिग्गज गायक शान अपने सुपरहिट गाने ‘‘तन्हा दिल’’ का एक नया संस्करण जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस लोकप्रिय गीत का यह संस्करण मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर केंद्रित होगा। ‘‘तन्हा दिल’’ वर्ष 2000 में पहली बार रिलीज हुआ था, जिसके बाद यह देश के पॉप जगत में बेहद लोकप्रिय साबित हुआ था। शान ने कहा कि वह काफी समय से इस लोकप्रिय गाने का नया संस्करण बनाने के बारे में सोच रहे थे।

Advertisment

उनका मानना है कि यही सही समय है जब गाने का नया संस्करण जारी किया जाए, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर जोर दिया जाएगा। शान (49) ने एक बयान में कहा, ‘‘संयोग से यह पहले ट्रैक के 20 साल बाद हो रहा है। हमने एक नाजुक विषय पर संवेदनशील तरीके से अपना संदेश कहने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि लोग गाने का आनंद लेने के अलावा इस संदेश को भी आत्मसात करेंगे। मानसिक स्वास्थ्य एक बहुत ही कठिन एवं संवेदनशील विषय है।’’ ‘‘तन्हा दिल’’ गाने का नया संस्करण 27 अक्टूबर को रिलीज होगा।

covid US Russia Pandemic singer Music Chaar Kadam Chand Sifarish higher studies Mexico new version of 'Tanha Dil' shaan shaan son Shaan Tanha Dil singer shaan instagram tanha dil The US
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें