Advertisment

PUNJAB NEWS: एसजीपीसी प्रमुख ने पंजाब सरकार को दी चेतावनी, कहा सिख गुरद्वारा संशोधन विधेयक वापस नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

पंजाब में ‘सिख गुरद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2023’ को वापस नहीं लिया जाता तो राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।

author-image
Bansal news
PUNJAB NEWS: एसजीपीसी प्रमुख ने पंजाब सरकार को दी चेतावनी, कहा सिख गुरद्वारा संशोधन विधेयक वापस नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

अमृतसर। शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने चेतावनी दी कि अगर पंजाब में ‘सिख गुरद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2023’ को वापस नहीं लिया जाता तो राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Advertisment

सिख विरोधी सोच’ को लागू करने का आरोप

धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए उन पर एसजीपीसी के मामलों में हस्तक्षेप करने तथा इस पर ‘कब्जा’ करने के मकसद से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ‘सिख विरोधी सोच’ को लागू करने की कोशिश का आरोप लगाया।

गुरबाणी का निशुल्क प्रसारण

धामी विधेयक लाने के राज्य सरकार के कदम के खिलाफ यहां एसजीपीसी के एक विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे। पंजाब विधानसभा ने 20 जून को ‘सिख गुरद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2023’ पारित किया जिसका उद्देश्य स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी का निशुल्क प्रसारण करना है।

सरकार के खिलाफ शुरू किया जाएगा एक मोर्चा

धामी ने यहां एसजीपीसी के सदस्यों को संबोधित करते हुए विधेयक की निंदा की और पंजाब सरकार से इसे तत्काल वापस लेने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार सिख मामलों में हस्तक्षेप बंद नहीं करती तो अकाल तख्त में अरदास करने के बाद सरकार के खिलाफ एक मोर्चा शुरू किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

Advertisment

कानून में संशोधन का अधिकार नहीं

धामी ने कहा कि ‘सिख गुरद्वारा अधिनियम, 1925’ में कोई भी संशोधन एसजीपीसी के सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत की मंजूरी से ही किया जा सकता है। एसजीपीसी प्रमुख ने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार, किसी को भी कानून में संशोधन का अधिकार नहीं है।

धामी के शिरोमणि अकाली दल के नेताओं के इशारे पर काम करने के मुख्यमंत्री मान के आरोपों पर एसजीपीसी प्रमुख ने कहा कि उन्हें कोई अपने इशारों पर नहीं चला सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वही बोलते हैं जो केजरीवाल उन्हें बोलने के लिए कहते हैं।

ये भी पढ़ें :

Pasoori Nu Song Out: फिल्म के गाने पर जमकर झूमे कार्तिक-कियारा, फिर फैंस के सिर चढ़ा पसूरी का क्रेज

Advertisment

The Kerala Story OTT Release: ओटीटी रिलीज पर अटकी फिल्म, आखिर क्यों नहीं मिल रहे खरीददार

Bastar Movie Update: अब Kerala Story के बाद मचेगा इस नई फिल्म का धमाल, जानिए क्या रहेगी कहानी

Arjun Kapoor Birthday: अपने लविंग ब्वॉयफ्रेंड के बर्थडे पर कुछ यूं थिरकी मलाइका, देखें डांस का वीडियो यहां

Advertisment

punjab government Punjab news Chief Harjinder Singh Dhami free broadcast of Gurbani Movementप्रमुख हरजिंदर सिंह धामी SGPC Chief
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें