Advertisment

Sex Torsion Gang : देश भर के सैकड़ों लोगों के अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानिए पूरी कहानी

author-image
Bansal News
Sex Torsion Gang : देश भर के सैकड़ों लोगों के अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानिए पूरी कहानी

इंदौर। धन ऐंठने के लिए देशभर के सैकड़ों लोगों के अश्लील वीडियो बना चुके गिरोह का मध्यप्रदेश पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया। इस गिरोह के चार लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने वीडियो कॉल करने के लिए महज छह महीने के भीतर 1,100 से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रईस, जीशान, यासिब और हारून खान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि केवल नौवीं-दसवीं कक्षा तक पढ़े चारों आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गिरोह चला रहे थे। पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘गिरोह की सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके सदस्यों ने महज छह महीनों में अलग-अलग आईएमईआई नंबर वाले 1,100 से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है। गिरोह ने इन उपकरणों के जरिये वीडियो कॉल करके देशभर के सैकड़ों लोगों के अश्लील वीडियो बनाए हैं।'

वैवाहिक वेबसाइट और सोशल मीडिया का लिया सहारा

मिश्रा ने बताया कि वैवाहिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर गिरोह अपने शिकार खोजता था। पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘गिरोह के सदस्य लोगों के मोबाइल नंबर हासिल करने के बाद उन्हें महिलाओं के नाम से वीडियो कॉल करते थे। कॉल के दौरान एक महिला का पहले से बनाया गया अश्लील वीडियो चला दिया जाता था और मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड कर लिया जाता था।’ मिश्रा ने बताया कि मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड कर तैयार अश्लील वीडियो के आधार पर संबंधित व्यक्ति को धमकी दी जाती थी कि अगर उसने तय रकम नहीं चुकाई तो यह वीडियो उसके परिजनों और परिचितों को भेज दिया जाएगा।

इंदौर में की थी खुदकुशी

उन्होंने बताया कि सितम्बर में गिरोह के जाल में फंसे 59 वर्षीय व्यक्ति ने ऐसी धमकियों से प्रताड़ित होकर इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के खिलाफ जांच शुरू की थी। पुलिस आयुक्त के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर जिले में ऐसे कई गिरोह काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान के नवनियुक्ति पुलिस महानिदेशिक उमेश मिश्र ने भी आज पदभार संभालने के बाद राज्य के भरतपुर जिले से साइबर अपराध को लेकर चिंता जतायी है और उसपर लगाम लगाने की बात कही है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक यह गैंग बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लोगों को निशाना बनाते थे। राजस्थान के भरतपुर के रहने वाली गैंग के चोरों आरोपी एक ही परिवार के सदस्य है। पूछताछ में कई सेक्सटॉर्शन की घटनाओं का खुलासा होने सकता है।

यह होता है सेक्सटॉर्शन

- साइबर ठग लोगों से सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग करते है।

- वेबकैम, मोबाइल या वीडियो कॉल के जरिए वीडियो रिकॉर्ड करते है।

- न्यूड तस्वीरों को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करना सेक्सटॉर्शन कहते हैं।

- स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा बनते हैं शिकार।

- बिजनेसमैन, पॉलिटिक्स से जुड़े लोग भी रैकेट का शिकार होते हैं।

इन बातों का ध्यान रखे..

- पॉर्न साइट पर सर्फिंग न करें।

- केवल सेफ वेबसाइट को ही खोलें।

- जिन वेबसाइट के URL से पहले ताला बना होता है उन साइट पर जाएं।

- लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें।

- फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले जांच कर लें।

- ब्लैकमेल करने पर बेझिझक साइबर पुलिस से शिकायत करें।

- अनजान व्यक्ति से रिश्ते बनाते समय सावधानी बरतें।

जरूर पढ़ें- Bhopal big news : हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी का बदला जाएगा नाम, नगर निगम परिषद की बैठक में प्रस्ताव मंजूर

जरूर पढ़ें- CG Breaking News : जनसुनवाई छोड़कर भागे एडीएम-एसडीएम सहित सभी अफसर, जानिए क्यों भड़के लोग

Advertisment

जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan in Khandwa : खंडवा में खोला जाएगा कॉलेज, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ₹41.63 करोड़ का लाभांश वितरण

जरूर पढ़ें- IIM Placements : 26 साल में पहली बार 6 लाख रुपए वजीफे की पेशकश

police madhya pradesh मध्य प्रदेश पुलिस indore इंदौर mobile gang Busted Arrested from Rajasthan Bharatpur Blackmailed by making nude videos Countrywide Porn Video Gangs Sex Torsion Gang Video call अश्लील वीडियो गिरोह गिरोह का भंडाफोड़ देशभर राजस्थान से गिरफ्तार सेक्स टॉर्शन गैंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें