Advertisment

Sex Racket in CG: छत्‍तीसगढ़ में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दबिश दी तो देखकर रह गई दंग, यहां से आती थीं कॉलगर्ल

Sex Racket in CG: छत्‍तीसगढ़ में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दबिश दी तो देखकर रह गई दंग, यहां से आती थीं कॉलगर्ल

author-image
Sanjeet Kumar
Sex Racket in CG: छत्‍तीसगढ़ में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दबिश दी तो देखकर रह गई दंग, यहां से आती थीं कॉलगर्ल

   हाइलाइट्स

  • पुलिस ने निगरानी कर रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ा
  • पुलिस ने 5 महिला समेत 16 आरोपियों को किया अरेस्‍ट
  • कोलकाता समेत दूसरे राज्‍यों से आती थीं कॉलगर्ल
Advertisment

Sex Racket in CG: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक बड़े सेक्‍स रैकेट (Sex Racket in CG) का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि यहां एजेंट कोलकाता से कॉलगर्ल बुलाकर देह व्यापार का अवैध कारोबार कर रहे थे।

पुलिस ने ने इस अवैध कारोबार की निगरानी कर दबिश दी। दबिश के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां का माहौल देखा तो दंग रह गई। मंगलवार रात की गई छापेमारी में 5 महिला समेत 16 आरोपियों को अरेस्‍ट किया है।

उनके पास से पुलिस ने 65 हजार 830 रुपए, 26 मोबाइल, आपत्तिजनक वस्‍तु, शराब की बोतल, बाइक, कोरा चेक, दो कार और बाइक समेत अन्‍य सामग्री बरामद की है।

Advertisment

   योजना बनाकर दी दबिश

Sex Racket in CG-Arrest Accused

जानकारी के अनुसार बिलासपुर (Sex Racket in CG) के सकरी थाना क्षेत्र के शहर से लगे अमेरी के सांई अपार्टमेंट समेत रहवासी इलाकों में सैक्स का अवैध व्‍यापार किया जा रहा था।

इसको लेकर सिविल लाइन सीएसपी व प्रशिक्षु IPS अजय कुमार गुप्ता को सूचना मिली। सूचना के बाद इसकी छानवीन की और एसपी रजनेश सिंह से मार्गदर्शन लेकर रेड करने की योजना बनाई।

योजना के तहत निगरानी बढ़ाई। साथ ही सेक्‍स रैकेट (Sex Racket in CG) चलाने वालों की एक्टिविटी पर नजर रखी गई। इसके बाद मंगलवार की रात को पूरी टीम ने मौका पाते ही दबिश दी और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Advertisment

   रहवासी क्षेत्र में चल रहा था धंधा

पुलिस ने जब जानकारी निकाली तो पता चला कि सकरी के आसमां सिटी फेस-2 और गोकुल धाम पार्क के मकान में अवैध रूप से सेक्‍स रैकेट (Sex Racket in CG) चल रहा है।

इस पर पुलिस ने इन मकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। जहां युवतियां और युवक संदिग्ध अवस्‍था में मिले, जिन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया गया है।

   दो नए ठिकानों का चला पता

सेक्‍स रैकेट (Sex Racket in CG) का भंडाफोड़ने जब पुलिस की टीम अमेरी स्थित सांई विहार अपार्टमेंट पहुंची। यहां रूखसार अहमद उर्फ जावेद, नाजिर अंसारी व मधुमाला सिंह बर्मन मौके पर मिले।

Advertisment

जिनसे पुलिस ने पूछताछ की, इसके बाद कमरे की तलाशी ली। कमरे में युवक-युवती आपत्ति जनक अवस्‍था में मिले। आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि दो और ठिकानों पर अवैध धंधा चल रहा है।

   दूसरे राज्‍यों से आती थीं कॉलगर्ल

Sex Racket in CG-Call Girl

जानकारी मिली है कि शहर में सैक्स रैकेट (Sex Racket in CG) चलाने वाली महिलाएं और एजेंट कोलकाता समेत दूसरे राज्यों से कॉलगर्ल को बुलाया जाता था।

यहां किराए के मकान के अलग-अलग कमरों में ग्राहकों को बुलाकर युवतियों से धंधा कराया जाता था। इसके एवज में ग्राहकों से मोटी रकम भी वसूली जाती थी। कालगर्ल को भी मनमुताबिक रुपए दिए जाते थे।

पुलिस ने लड़कियों को इस धंधे (Sex Racket in CG) से मुक्‍त कराने की बात कही है। साथ ही कोलकाता की चार युवतियों को रेस्क्यू कर पुनर्वास का आश्‍वासन दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: नामांतरण-बंटवारे के नाम पर ठगी: 100 रुपए की जगह 2000 वसूल रहे दलाल, जानें MP में कहां का है मामला

   इन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्‍ट

रूखसार अहमद उर्फ जावेद पिता सलीम अहमद, निवासी गोकुल पार्क कालोनी घुरू थाना सकरी, बिलासपुर।

नाजिर अंसारी पिता जानीवाकर निवासी, 02 फ्लोर सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी थाना सकरी, बिलासपुर।

रेखा कुर्रे पति राम सिंह कुर्रे निवासी पलानसरी कबीरधाम।

लक्ष्मी चंद्रा पति दिनेश चंद्रा निवासी सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर।

गीता शर्मा पति दीपक शर्मा निवासी सुचित्रा विहार कालोनी मंगला थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर।

शांता गंधर्व पति अर्जुन गंधर्व निवासी आसमा कालोनी थाना सकरी बिलासपुर।

चंदन कुमार सोनी पिता सीता राम सोनी निवासी सरजू बगीचा मसानगंज थाना सिविल लाइन बिलासपुर।

अजय कुमार चेकल पिता चंद्रमोहन चेलक निवासी बगीचा पारा अमेरी थाना सकरी, बिलासपुर।

सतीश गौतम पिता व्ही डी गौतम निवासी साडा कालोनी एम आई जी 02 जमनी पाली थाना दरीं जिला कोरबा।

अफजल हुसैन पिता अली हुसैन निवासी शिवम विहार कालोनी सरकंडा बिलासपुर।

दीपक ठाकुर पिता पवन ठाकुर निवासी पांचली विहार राजकिशोर नगर सरकंडा बिलासपुर।

मधुबाला बर्मन पिता जयपाल बर्मन निवासी लाटा थाना जरहागांव जिला मुंगेली।

गौरव चौबे पिता राजेन्द्र चौबे निवासी सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी थाना सकरी, बिलासपुर।

दिनेश चंद्रा पिता उत्तम चंद्रा निवासी मुड़ापार बिलासपुर।

तामेश्वर चंद्रा पिता कैलाश प्रसाद चंद्रा निवासी 159 जमनी पाली साडा दर्री जिला कोरबा।

विकास अग्रवाल पिता प्रेम अग्रवाल निवासी 146 सरदार पटेल नगर थाना दर्री जिला कोरबा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें