Advertisment

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान Delhi Weather: Severe cold in the capital Delhi, temperature recorded at 5.5 degree Celsius

author-image
Bansal News
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है।

Advertisment

आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में humidity 97 प्रतिशत और 62 प्रतिशत के बीच है। वहीं शुक्रवार और शनिवार की बात करें तो शहर का न्यूनतम तापमान 10.7 और 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग ने कहा कि आगामी तारीख को दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियम के करीब रहने की संभावना है।

बता दें कि कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों में दृश्यता घट गई। अधिकारियों के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे अंबाला, देहरादून, बरेली और वाराणसी में दृश्यता 25 मीटर पर पहुंच गई। चंडीगढ़, पटियाला, बहराइच, गया, पूर्णिया, कैलाशहर और अगरतला में दृश्यता 50 मीटर थी। मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच रहती है। वहीं, घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा होने पर 501 से 1,000 मीटर के बीच दर्ज की जाती है।

IMD Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज Delhi Weather Delhi Weather News Delhi Temperature delhi pollution delhi aqi आईएमडी दिल्ली प्रदूषण दिल्ली तापमान दिल्ली मौसम दिल्ली वेदर न्यूज दिल्ली मौसम समाचार Delhi Mausam Samachar दिल्ली एक्यूआई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें