Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में जानलेवा डायरिया का प्रकोप: सुकमा के चितलनार में 7 लोगों की उल्‍टी-दस्‍त से मौत, शिविर का असर नहीं

Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh: सुकमा के चितलनार में 7 लोगों की उल्‍टी-दस्‍त से मौत, गांव में शिविर का असर नहीं

author-image
Sanjeet Kumar
Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh

Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh

Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। जिले की ग्राम पंचातय चितलनार में पिछले 15 दिनों के अंतराल में ही उल्टी-दस्त से सात ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सप्‍ताह ही शिविर लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया था। इसके बाद भी पिछले चार दिनों में ही चार लोगों की मौत हो गई।

Advertisment

ग्रामीणों ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत चितलनार (Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh) बाढ़ की चपेट में आ गया था। 8 सितंबर को बाढ़ में पूरा गांव जलमग्न हो गया था। इसके बाद से गांव में उल्टी-दस्त के मरीजों का मिलना शुरू हो गया और यह कहर बढ़ता ही गया।  15 दिनों में 7 ग्रामीणों की मौत यह बता रही है कि यहां के पानी में कुछ तो गड़बड़ है। हालांकि इसका पता अभी तक न तो ग्रामीण पता लगा पाए हैं और न ही जिला प्रशासन को इसकी जानकारी हो पाई है।

गांव में मचा हड़कंप, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लगाया शिविर

गांव में जब उल्टी-दस्त के मरीज (Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh) मिले, और मौतों का आंकड़ा बढ़ा तो स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कैंप लगाया। कैंप में इलाज के बाद भी गांव में चार लोगों की मौत हो गई। आनन-फानन में एक बार फिर मेडिकल टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है।

6 अक्‍टूबर से लगातार होने ली मौतें

जानकारी मिली है कि गांव में सुकलु (Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh) पिता घेनवा 61 वर्ष की 8 अक्टूबर को उल्‍टी-दस्‍त से मौत हो गई। सुकरी पति सोनू 58 वर्ष की 12 अक्‍टूबर को मौत हो गई। दशमी पति सुरेंद्र 27 वर्ष की मौत 13 अक्टूबर, चैतू पिता सुखरा 45 वर्ष 15 अक्टूबर को मौत, सुकरी पति सुकलु 58 वर्ष 14 अक्टूबर मौत, झिरमिटी पति लच्छिन्दर 50 वर्ष 6 अक्टूबर को मौत हो गई थी।

Advertisment

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम कर रही सर्वे

सीएमएचओ कपिल देव कश्यप (Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh) ने जानकारी दी कि गांव में पांच लोगों की मौत उल्टी-दस्त के कारण हुई है। एक व्यक्ति की सामान्‍य मौत हुई है। गांव में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर लगाया गया है। सभी लोगों की स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की जा रही है। मेडिकल विभाग की टीम घर-घर जाकर जानकारी भी ले रही है। उन्‍होंने बताया कि अभी गांव में कोई मरीज बीमार नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में बिजली कटौती: शहर में 12 दिनों तक रोज 6 घंटे की जाएगी बिजली कटौती, बिजली कंपनी ने जारी किया शेड्यूल

बेमेतरा के ढाबा गांव में 41 बीमार

इधर बेमेतरा जिले के बेरला (Diarrhea Outbreak in Chhattisgarh) के ढाबा गांव में भी डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। जहां एक साथ 41 लोग डायरिया का शिकार हो गए हैं। इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद एसडीएम पिंकी मनहर ने गांव में स्वास्थ्य कैंप लगवाया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में बड़ी लूट: युवक से दिनदहाड़े 20 लाख छीन ले गए बदमाश; सुरक्षा को लेकर लोगों में बढ़ी चिंता, फिर पुलिस पर सवाल

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News sukma news CG Politics sukma district cg politics news Sukma Health Department छत्‍तीसगढ़ में जानलेवा डायरिया Sukma health department Camp Seven villagers died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें