MP News: मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों (MP POLICE) ने एक बार फिर देश में मान बढ़ाया है। मध्यप्रदेश के एक एसपी सहित 7 पुलिस अधिकारियों को यूनियन होम मिनिस्टर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इन अधिकारियों को उनके बेहतर इंवेस्टीगेशन के लिए ये मेडल दिया जाएगा। प्रदेश के 07 पुलिसकर्मियों (MP policeman ) को ‘केन्द्रीय गृह मंत्री पदक’ से नवाजा गया है।
जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2021 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) की घोषणा की।इसमें देशभर से 140 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, इसमें 07 पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश के भी शामिल है।
इन अधिकारियों को मिला सम्मान
मध्य प्रदेश से उप. एसपी राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी, निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, तरन्नुम खान तथा उप निरीक्षक प्रज्ञा परधा, सुशील कुमार शुक्ला और आशुतोष श्रोत्रिय को उत्कृष्ट विवेचना के लिए यह मेडल प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 5,000 विशेष आवासों के उप्र सरकार ने लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
Indore Bahubali Thali: यह “बाहुबली थाली” खाइए, नकद 1 लाख 11 हजार 101 रुपए का ईनाम पाइए
IND vs WI 4th T20: भारत ने जीता चौथा टी20, कल फ्लोरिडा में होगा निर्णायक मुकाबला
Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी का 24 के लिए जोश हाई, इशारों में किया जीत का दावा