Advertisment

Rajasthan News : राजस्थान में दो दिन में भारी बारिश से सात लोगों की गई जान , निचले इलाकों से 15,000 लोगों को किया गयास्थानांतरित

बिपारजॉय के असर से राजस्थान के कुछ हिस्‍सों में पिछले दो दिनों में अत्यधिक भारी बारिश होने के कारण हुए हादसों में सात लोगों की जान चली गई

author-image
Bansal news
CG rain forecast : किसानों की बढ़ी मुसीबत, कब हटेगा बादलों का डेरा

जयपुर । अरब सागर में उठे चक्रवात बिपारजॉय के असर से राजस्थान के कुछ हिस्‍सों में पिछले दो दिनों में अत्यधिक भारी बारिश होने के कारण हुए हादसों में सात लोगों की जान चली गई । एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार और बुधवार को होने वाला बूंदी, कोटा, झालावाड़ और दौसा का अपना दौरा रद्द कर दिया है और मुख्यमंत्री मंगलवार और बुधवार को बिपारजॉय चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।

Advertisment

जोधपुर जिले का दौरा

गहलोत मंगलवार को बाड़मेर, सिरोही व जालोर जिले तथा बुधवार को पाली व जोधपुर जिले का दौरा करेंगे। आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने कहा कि पिछले दो दिनों में बारिश जनित हादसों में सात लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, 'सात में से चार मौतें राजसमंद में हुईं।”

नौ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

अधिकारी ने कहा कि जालोर, सिरोही, पाली और बाड़मेर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने पिछले दो दिनों में इन जिलों के विभिन्न स्थानों से 133 लोगों, राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने 123 लोगों और सेना के जवानों ने नौ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

लोगो को किया गया शिफ्ट

किशन ने कहा 'करीब 15,000 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।' उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग 8,700 कच्चे घर और 2,000 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए तथा बिजली के 8,500 खंभे गिर गए। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से सोमवार सुबह तक सिरोही के शिवगंज में 35 सेमी, टोंक के नगरफोर्ट में 31 सेमी, राजसमंद के देवगढ़ में 27 सेमी, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 25 सेमी, राजसमंद के आमेट में 24 सेमी, राजसमंद में 22 सेमी और अजमेर में 16 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

अजमेर में भारी बारिश

अजमेर में सोमवार को सबसे अधिक 100.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के अनुसार, मंगलवार के लिए किसी भी जिले के वास्ते कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सवाईमाधोपुर, बारां और कोटा जिलों के अलग-अलग इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बूंदी, टोंक, झालावाड़ और करोली जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़े :

आज का मु्द्दा: सियासत की ‘परीक्षा’, CGPSC को लेकर कांग्रेस को घेरने में जुटी बीजेपी

Bhopal news : राजधानी में बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी, गले में बेल्ट डालकर जानवर जैसा किया सलूक

Advertisment

Kerla news: दुल्हन को घसीटकर ले गई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानें पूरा मामला

Tea Side Effects: क्या आप सुबह की ताजगी के राजा चाय के शौकीन, ज्यादा सेवन कहीं बिगाड़ ना दें आपकी सेहत

today news rajasthan rajasthan news राजस्थान आज की खबरें राजस्थान समाचार recent news BIPORJOY EFFECT BIPORJOY IMPACT बिपारजॉय का असर हाल की खबरें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें