Advertisment

Tripura Rath Yatra: रथ के हाईटेंशन तार के चपेट में आए लोग, सीएम शिवराज ने जताया दुख

हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के बाद एक रथ में आग लगने से दो बच्चों सहित सात व्यक्तियों की जान चली  गई और 16 अन्य झुलस गए।

author-image
Bansal news
Tripura Rath Yatra: रथ के हाईटेंशन तार के चपेट में आए लोग, सीएम शिवराज ने जताया दुख

अगरतला। त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में बुधवार को हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के बाद एक रथ में आग लगने से दो बच्चों सहित सात व्यक्तियों की जान चली  गई और 16 अन्य झुलस गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि यह घटना इस्कॉन द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ के 'उल्टा रथ यात्रा' उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। इस उत्सव के दौरान, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के एक सप्ताह बाद अपने मुख्य मंदिर लौट आते हैं।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1674314435761160194?s=20

पुलिस ने बताया कि लोहे से बने रथ को हजारों लोग खींच रहे थे, तभी वह 133 केवी(किलो वोल्ट) के केबल के संपर्क में आ गया। पुलिस ने बताया कि रथ के हिस्सों में तुरंत ही आग लग गई और इसकी चपेट में लोग भी आ गये और वे सड़क पर गिर गए।

दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे

पुलिस ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योतिषमान दास चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।

Advertisment

हादसे में इतने लोगों की गई जान 

पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को जिले के कैलाशहर और कुमारघाट अस्पतालों में ले जाया गया और बाद में उनमें से कुछ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अगरतला के जीबी पंत अस्पताल भेज दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह घटना दुखद है।

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके हवाले से ट्वीट किया, ‘‘कुमारघाट में उल्टा रथ यात्रा के दौरान हादसा दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मुआवजे की ऐलान

स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दे रहा है।’’ उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री माणिक साहा स्थिति का जायजा लेने के लिए कुमारघाट पहुंचे जो अगरतला से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर है।

Advertisment

राज्य के मंत्री टिंकू रॉय के साथ साहा ने कुमारघाट अस्पताल का निरीक्षण किया और घायलों का हाल-चाल पूछा तथा उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कुमारघाट में एक दुखद दुर्घटना में, 'उल्टा रथ' खींचते समय करंट लगने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना। साथ ही, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कड़ी कार्रवाई की मांग

राज्य सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है।’’ ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि उन्होंने त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड को घटना की जांच करने और तुरंत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।विपक्ष के नेता, टिपरा मोथा के अनिमेष देबबर्मा ने उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने आरोप लगाया, ''ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना स्थानीय प्रशासन की सतर्कता की कमी के कारण हुई।'' कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और कहा कि उसके अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक-कियारा की फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज, प्रशंसकों ने बोला ‘ब्लॉकबस्टर’

Shyopur News: CM Shivraj का श्योपुर दौरा, लाड़ली बहना सम्मेलन में देंगे विकास कार्यों की सौगात

Aadhar Phone link: आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही, ऐसे करें चेक

Bakrid 2023: शाजापुर में सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ मन रही बकरीद, देश में अमन शांति के लिए मांगी दुआएं

agartala six people died High tension wire Kumarghat Rath caught fire Ulta Rath Yatra festival Unakoti district अगरतला उनाकोटि जिला उल्टा रथ यात्रा उत्सव कुमारघाट छह लोगों की मौत रथ में लगी आग हाईटेंशन तार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें