Advertisment

आंध्र प्रदेश में हुए दो सड़क हादसे: 7 लोगों की गई जान अन्‍य 5 घायल, हाइवे पर कंटेनर और कार की टक्कर; जानें डिटेल

Andhra Pradesh Road Accident News: आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।

author-image
Aman jain
Accident News

Accident News

Andhra Pradesh Road Accident News: आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। दोनों हादसे आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में हुए हैं। इस हादसे में 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

Advertisment

पहली दुर्घटना गुव्वालाचेरुवु घाट रोड पर हुई। यहां एक कार कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों और कंटेनर ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा चिन्तकोम्मदिन्ने के पास हुआ।

कार सवार एक ही परिवार के लोग थे जो एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। हादसे में मरने वालों की पहचान चक्रायपेट मंडल के कोन्नेपल्ली गांव के रहने वाले के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कंटेनर ट्रक के ड्राइवर की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1828232682230177970

चिन्‍तगुंटा में हुई दूसरी घटना

आपको बता दें कि दूसरी घटना धुवुरु मंडल के चिन्तगुंटा के पास हुई है। यहां एक कार के पलट जाने से ये घटना हुई है। इसमें कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। कार कुरनूल से तिरुमाला जा रही थी। इस हादसे में 5 अन्य लोग घायल हो गए।

Advertisment

पुलिस ने जानकारी दी है कि तेज रफ्तार होने के वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई होगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह दोनों घटनाएं आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडपा जिले में सोमवार को हुईं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828259386872963358

शवों के होगें पोस्टमार्टम

पुलिस की मानें तो गुव्वलाचेरुवु घाट रोड पर एक कार और कंटेनर में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की जान गई। कार में सवार चार लोगों और कंटेनर चालक की मौके पर मौत हो गई। कार सवार लोग रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कार में सवार चारों मृतक चक्रयापेट मंडल के कोन्नेपल्ली गांव के रहने वाले थे। अभी तक कंटेनर चालक की पहचान नहीं हो पाई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Amir Khan Marriage: क्या तीसरी शादी करने वाले हैं 60 साल के आमिर खान, जानें इस सवाल पर क्या बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट

andhra pradesh news accident in andhra pradesh Andhra Pradesh latest news Andhra Pradesh police Andhra Pradesh Crime news Andhra Pradesh news today kadapa road accident andhra road accident 5 die after truck-car collision in kadapa आंध्र सड़क हादसा कडप्पा सड़क हादसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें