/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Pandhurna-Road-Accident.webp)
Accident News
Andhra Pradesh Road Accident News: आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। दोनों हादसे आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में हुए हैं। इस हादसे में 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
पहली दुर्घटना गुव्वालाचेरुवु घाट रोड पर हुई। यहां एक कार कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों और कंटेनर ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा चिन्तकोम्मदिन्ने के पास हुआ।
कार सवार एक ही परिवार के लोग थे जो एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। हादसे में मरने वालों की पहचान चक्रायपेट मंडल के कोन्नेपल्ली गांव के रहने वाले के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कंटेनर ट्रक के ड्राइवर की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1828232682230177970
चिन्तगुंटा में हुई दूसरी घटना
आपको बता दें कि दूसरी घटना धुवुरु मंडल के चिन्तगुंटा के पास हुई है। यहां एक कार के पलट जाने से ये घटना हुई है। इसमें कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। कार कुरनूल से तिरुमाला जा रही थी। इस हादसे में 5 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने जानकारी दी है कि तेज रफ्तार होने के वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई होगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह दोनों घटनाएं आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडपा जिले में सोमवार को हुईं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828259386872963358
शवों के होगें पोस्टमार्टम
पुलिस की मानें तो गुव्वलाचेरुवु घाट रोड पर एक कार और कंटेनर में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की जान गई। कार में सवार चार लोगों और कंटेनर चालक की मौके पर मौत हो गई। कार सवार लोग रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कार में सवार चारों मृतक चक्रयापेट मंडल के कोन्नेपल्ली गांव के रहने वाले थे। अभी तक कंटेनर चालक की पहचान नहीं हो पाई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें