Advertisment

Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी

Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी

Inspirational Hindi Story: एक नगर में बहुत धनवान सेठ रहता था। वह बहुत फैक्ट्रियों का स्वामी था। एक सायंकाल अचानक उसे बहुत बैचेनी होने लगी।

Advertisment

डॉक्टर को बुलाया गया सारी जाँचें करवा ली, परन्तु कुछ भी नहीं निकला। उसकी बैचेनी बढ़ती गयी।

उसके समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है। रात्रि हुई, नींद की गोलियां भी खा ली पर न नींद आने को तैयार और ना ही बैचेनी कम होने का नाम ले।

वो रात्रि को उठकर तीन बजे घर के बगीचे में घूमने लगा। घूमते -घूमते उसे लगा कि बाहर थोड़ी शांति है तो वह बाहर सड़क पर पैदल निकल पड़ा।

Advertisment

चलते- चलते हजारों विचार मन में चल रहे थे। अब वो घर से बहुत दूर निकल आया था। और थकान की वजह से एक चबूतरे पर बैठ गया।

उसे थोड़ी शान्ति मिली तो वह आराम से बैठ गया।

इतने में एक कुत्ता आया और उसकी चप्पल उठाकर ले गया। सेठ ने देखा तो वह दूसरी चप्पल उठाकर कुत्ते के पीछे भागा।

कुत्ता पास ही बनी झुग्गी-झोपडि़यों में घुस गया। सेठ भी उसके पीछे था, सेठ को समीप आता देखकर कुत्ते ने चप्पल वहीं छोड़ दी और चला गया।

Advertisment

सेठ ने चैन की सांस ली और अपनी चप्पल पहनने लगा। इतने में उसे किसी के रोने की आवाज सुनाई दी।

वह और समीप गया तो एक झोपड़ी में से आवाज आ रहीं थीं।

उसने झोपड़ी के फटे हुए बोरे में झाँक कर देखा तो वहाँ एक औरत फटेहाल मैली सी चादर पर दीवार से सटकर रो रही है। और. ये बोल रही है, “हे भगवान मेरी सहायता करो” और रोती जा रही है।

सेठ के मन में आया कि यहाँ से चले जाओ, कहीं कोई गलत न सोच लें।

वो थोड़ा आगे बढ़ा तो उसके दिल में विचार आया कि आखिर वो औरत क्यों रो रहीं हैं, उसको समस्या क्या है?

Advertisment

और उसने अपने दिल की सुनी और वहाँ जाकर द्वार खटखटाया।

उस औरत ने द्वार खोला और सेठ को देखकर घबरा गयी। सेठ ने हाथ जोड़कर कहा, “तुम घबराओं मत, मुझे तो बस इतना जानना है कि तुम रो क्यों रही हो।“

औरत की आखों से आँसू टपकने लगे और उसने पास ही गुदड़ी में लिपटी हुई 7-8 साल की बच्ची की ओर संकेत किया।

और वह रोते-रोते कहने लगी, “मेरी बच्ची बहुत अस्वस्थ है उसके उपचार में बहुत व्यय होगा।”

मैं तो घरों में जाकर झाड़-ूपोछा करके जैसे-तैसे हमारा पेट पालती हूँ। मैं कैसे उपचार कराऊं इसका?

सेठ ने कहा, “तो किसी से माँग लो।” इसपर औरत बोली कि मैने सबसे माँग कर देख लिया व्यय बहुत है कोई भी देने को तैयार नहीं।

सेठ ने कहा, “तो ऐसे रात को रोने से मिल जायेगा क्या?”

औरत ने कहा, कि कल एक संत यहाँ से गुजर रहे थे तो मैने उनको मेरी समस्या बताई तो उन्होंने कहा.
“बेटा..., तुम सुबह 4 बजे उठकर अपने ईश्वर से माँगो। आसन बिछाकर बैठ जाओ और रो -गिड़गिड़ा के उससे सहायता माँगो वो सबकी सुनता है तो तुम्हारी भी सुनेगा।“

मेरे पास इसके सिवाय कोई चारा नहीं था। इसलिए मैं उससे माँग रही थीं और वो बहुत जोर से रोने लगी।

ये सब सुनकर सेठ का दिल पिघल गया और उसने तुरन्त फोन लगाकर एम्बुलेंस बुलवायी और उस लड़की को एडमिट करवा दिया।

डॉक्टर ने डेढ़ लाख का खर्चा बताया तो सेठ ने उसकी जवाबदारी अपने ऊपर ले ली, और उसका इलाज कराया।

उस औरत को अपने यहाँ नौकरी देकर अपने बंगले के सर्वेन्ट क्वाटर में जगह दी और उस लड़की की पढ़ाई का जिम्मा भी ले लिया।

सेठ कर्म प्रधान तो था पर नास्तिक था। अब उसके मन में सैकड़ों सवाल चल रहे थे।

क्योंकि उसकी बैचेनी तो उस वक्त ही खत्म हो गयी थी जब उसने एम्बुलेंस को बुलवाया था।

वह यह सोच रहा था कि आखिर कौन सी ताकत है जो मुझे वहाँ तक खींच ले गयीं?

क्या यही ईश्वर हैं?

और यदि ये ईश्वर है तो सारा संसार आपस में धर्म, जात-पात के लिये क्यों लड़ रहा है क्योंकि ना मैने उस औरत की जात पूछी और ना ही ईश्वर ने जात-पात देखी।

बस ईश्वर ने तो उसका दर्द देखा और मुझे इतना घुमाकर उस तक पहुंचा दिया।

अब सेठ समझ चुका था कि कर्म के साथ सेवा भी कितनी जरूरी है क्योंकि इतनी शांति उसे जीवन में कभी भी नहीं मिली थी !

मानव और प्राणी मात्र की सेवा का धर्म ही असली भक्ति है

यदि ईश्वर की कृपा पाना चाहते हो तो मानवता अपना लो और समय-समय पर उन सबकी सहायता करो जो लाचार या बेबस है। क्योंकि ईश्वर इन्हीं के आस-पास रहता हैं।

X X X

व्हाट्सएप्प ग्रुप “पौराणिक कथाएँ” से साभार

ये भी पढ़ें:

>> Cyclone Tej: भीषण चक्रवात बना ‘तेज’, अरब सागर के बाद बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान, ओडिशा में बारिश शुरू

>> ToneOp Eats: भोपाल, इंदौर और बैंगलोर का बेस्ट हेल्थ किचन के साथ शुरू करें अपनी हेल्थ जर्नी!

>> CG Elections 2023: सीएम भूपेश बघेल बोलें- चुनावी घोषणापत्र पर शुरू हुआ काम, पूर्व मंत्री ने किया पलटवार

>> Jaggery Tea: आप भी सर्दियों में पीते हैं गुड़ की चाय, तो हो जाएं सावधान, विपरीत हो सकते हैं परिणाम

>> Himachal Pradesh News: लाहौल-स्पीति गांव की जमीन धंसी, निवासियों ने भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग की

inspirational hindi story, read  inspirational hindi story, prerak hindi kahani, prerak kahani, inspirational story in hindi, padhiye prerak kahani, सेवा धर्म ही असली भक्ति, असली भक्ति क्या है, असली सेवा क्या है, प्रेरक कहानी, पढ़िए प्रेरक कहानी

inspirational hindi story inspirational story in hindi padhiye prerak kahani prerak hindi kahani prerak kahani read inspirational hindi story असली भक्ति क्या है असली सेवा क्या है पढ़िए प्रेरक कहानी प्रेरक कहानी सेवा धर्म ही असली भक्ति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें