हाइलाइट्स
-
महाकाल मंदिर में होली के दिन लगी आग में बड़ा अपडेट
-
मंदिर के गर्भगृह में आग से झुलसे एक सेवक की मौत
-
सेवक ने मुबंई के अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
Mahakal Temple Fire: उज्जैन महाकाल मंदिर में 25 मार्च धुलेंडी के दिन गर्भगृह में केमिकल वाले गुलाल उड़ाने से लगी आग की घटना में बड़ा अपडेट सामने आया है, बता दें कि गर्भगृह में आग लगने से झुलसे सेवक सत्यनारायण सोनी मौत हो गई है। सत्यनारायण सोनी ने आज यानी बुधवार सुबह मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
महाकाल मंदिर में आग से झुलसे सेवक की मौत: मुबंई के अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
.https://t.co/5GGlBB80mR
.#mahakalmandir #ujjainnews #servantburnttodeathinfire #Sanctorum #mpnews #MadhyaPradesh #bansalnewsmpcg #LatestNews #HindiNews pic.twitter.com/87ZwCqBfez— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 10, 2024
मुबंई के अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
आपको बता दें कि महाकाल मंदिर में धुलेंडी के दिन केमिकल वाले गुलाल को उड़ाने से आग भड़क गई थी, जिसमें सत्यनारायण सोनी जिनकी उम्र 79 साल को गंभीर रूप से झुलस गए थे। पहले इन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके बाद इलाज के लिए मुंबई भेजा गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई।
आग में पुजारी समेत झुलसे थे 14 लोग
उज्जैन के महाकाल मंदिर में 25 मार्च होली के दिन सुबह 5.49 बजे भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में गुलाल उड़ाने से आग लग गई थी, जिसमें पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए थे।
जिनमें घायलों में 9 को इंदौर रेफर किया गया था। बता दें कि उज्जैन के अरबिंदो अस्पताल में अभी 5 लोग पुजारी पुत्र मनोज शर्मा उम्र 43 साल, पुजारी संजय शर्मा उम्र 50 साल और सेवक चिंतामण उम्र 65 साल भर्ती हैं।
केमिकल वाले गुलाल उड़ाने से भड़की थी आग
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आगजनी की घटना की जांच में सामने आया था कि आग केमिकल वाले गुलाल को उड़ाने की वजह लगी थी। जिसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कलेक्टर सिंह दिए थे।
इसके साथ ही जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर मृणाल मीणा और ADM अनुकूल जैन को दी गई थी। घटना की जांच कर 28 मार्च तक रिपोर्ट मांगी थी।
ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Mandir: घूस लेकर दर्शन कराने वाला आरक्षक निलंबित, दलालों की चेन को रुपए देने पर गर्भगृह तक प्रवेश
4 पुजारी, 8 सेवक, 2 कर्मचारी घायल हुए थे
– सेवक सत्यनारायण उम्र 80 साल, जिनका आज निधन हो गया।
– पुजारी संजय उर्फ संजीव शर्मा उम्र 50 साल, अस्पताल में भर्ती हैं।
– पुजारी पुत्र मनोज शर्मा उम्र 43 साल, अस्पताल में भर्ती हैं।
– सेवक चिंतामण उम्र 65 साल, अस्पताल में भर्ती
– सेवक रमेश उम्र 60 साल, अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
– सेवक महेश उम्र 27 साल, अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
– पुजारी प्रतिनिधि उम्र 35 साल, अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
– पुरोहित पुत्र अंश उम्र 13 साल, अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
– सेवक शिवम उम्र 21 साल, अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
– सेवक आनंद उम्र 23 साल, अस्पताल से छुट्टी
– सेवक सोनू उम्र 54 साल, अस्पताल से छुट्टी
– सेवक राजकुमार उम्र 50 साल, अस्पताल से छुट्टी
– गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी उम्र 44 साल, अस्पताल से छुट्टी
– सफाई कर्मचारी मंगल बिंजवा उम्र 36 साल, अस्पताल से छुट्टी
ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal में अग्नि प्रकोप का कारण कहीं भद्रा काल तो नहीं, क्या कहते हैं पंडित