/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/fire-broke-out-at-Serum-Institute-of-India.jpg)
Serum Institute Fire Update: पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के टर्मिनल 1 गेट पर भीषण आग लग गई है। हालांकि दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
https://twitter.com/ANI/status/1352191232349409280
गौरतलब है कि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बना रही है। वैक्सीन की आपूर्ति भारत सहित कई पड़ोसी देशों में भी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पुणे के मंजरी (Manjri Plant) में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में आग लगी है।
करीब 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में भी बड़े पैमाने पर वैक्सीन कोविशील्ड का प्रोडक्शन करने की योजना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पिछले साल ही इस प्लांट का उद्घाटन किया था। फिलहाल इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन ( Production of Vaccine) नहीं शुरू हुआ था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें