MP Serial Killer : मध्यप्रदेश के सागर में तीन चौकीदारों की हत्या और राजधानी भोपाल में हत्या की बारदातों को अंजाम देने वाला सीरियल किलर (Serial Killer Shiva Dhurve) 15 सितंबर को राजधानी भोपाल आने वाला है। सीरियल किलर शिव धुर्वे (Serial Killer Shiva Dhurve) को पुलिस रीक्रिएशन के लिए भोपाल लेकर आ रही है। किलर शिव धुर्वे पर खूजरी में एक मार्बल गोदाम में चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या करने का आरोप है।
भोपाल पुलिस हत्यारे शिव धुर्वे (Serial Killer Shiva Dhurve) से पूछताछ करेंगी। साथ ही आरोपी ने घटना को कैसे अंजाम दिया, इसका रीक्रिएशन कराएगी। पुलिस के अनुसार न्यायालय से मिली प्रोटेक्शन वारंट की प्रति खूजरी थाना पुलिस ने सागर के संबंधित थाने में जमा करा दी है। फिलहाल आरोपी शिव (Serial Killer Shiva Dhurve) सागर पुलिस की रिमांड पर है।
भोपाल पुलिस ने आरोपी को 15 सितंबर को भोपाल लाने की पूरी तैयारी कर ली है। आरोपी (Serial Killer Shiva Dhurve) को मार्बल गोदाम ले जाया जाएगा जहां उसे घटना का रीक्रिएशन कराया जाएगा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी की गोवा, पुणे जैसे बड़े शहरों में नौकरी करने वाला आखिरकार हत्यारा कैसे बन गया। साथ ही भोपाल में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कहां-कहां गया और किस्से मिला यह भी जानने की कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि आरोपी शिव धुर्वे (Serial Killer Shiva Dhurve) सागर केसली का निवासी है। उसने सागर जिले में चार चौकीदारों की हत्या कर दहशत फैला दी थी। आरोपी को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। इससे पहले आरोपी (Serial Killer Shiva Dhurve) ने भोपाल में भी एक चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी KGF मूवी से प्रभावित था और मूवी के किरदार रॉकी भाई की तरह डॉन बनना चाहता था।
साथ में लैपटाप रखता था आरोपी
जानकारी लगी है कि आरोपी शिव (Serial Killer Shiva Dhurve) पहले चौकीदारों की रेकी करता था फिर हत्या की वारदात को अंजाम देता था। सागर के केशरवानी धर्मशाला में उसके रुकने की बात भी सामने आई है। उसके पास एक लैपटाप भी था। ऐसी जानकारी मिली है कि धर्मशाला से पुलिस ने शिव (Serial Killer Shiva Dhurve) के कपड़े और लैपटाप का चर्जर बरामद किया है।