Advertisment

MP Serial Killer : फिर भोपाल आएगा सीरियल किलर ! पुलिस कर रही तैयारी, जानिए क्यों...

MP Serial Killer : फिर भोपाल आएगा सीरियल किलर ! पुलिस कर रही तैयारी, जानिए क्यों... Serial killer will come again in Bhopal! Police is preparing, know why...

author-image
Bansal News
MP Serial Killer : फिर भोपाल आएगा सीरियल किलर !  पुलिस कर रही तैयारी, जानिए क्यों...

भोपाल। सागर से लेकर भोपाल तक सीरियल किलिंग को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को भोपाल लाया जाएगा। भोपाल पुलिस आरोपी को लाने के लिए सागर रवाना हो गई है। यहां पहुंचकर भोपाल पुलिस जिला कोर्ट में आरोपी को रिमांड पर लेने की मांग करेगी। आरोपी ने 3-4 सितंबर की रात भोपाल में बैरागढ़ स्थित एक मार्बल गोदाम के गार्ड की थी हत्या की है। इस हत्या के साथ-साथ भोपाल में पहले हुए अंधेकत्लों के बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। भोपाल पुलिस को उम्मीद है कि सीरियल किलिंग के आरोपी से पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं।

Advertisment

आरोपी शिव प्रसाद धुर्वे सागर केसली का निवासी है। उसने सागर जिले में चार चौकीदारों की हत्या कर दहशत फैला दी थी। आरोपी को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। इससे पहले आरोपी ने भोपाल में भी एक चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी केजीएफ मूवी से प्रभावित था और मूवी के किरदार रॉकी भाई की तरह डॉन बनना चाहता था।

साथ में लैपटाप रखता था आरोपी

जानकारी लगी है कि आरोपी शिवप्रसाद पहले चौकीदारों की रेकी करता था फिर हत्या की वारदात को अंजाम देता था। सागर के केशरवानी धर्मशाला में उसके रुकने की बात भी सामने आई है। उसके पास एक लैपटाप भी था। ऐसी जानकारी मिली है कि धर्मशाला से पुलिस ने शिवप्रसाद के कपड़े और लैपटाप का चर्जर बरामद किया है।

https://bansalnews.com/mp-serial-killer-the-accused-used-to-cycle-70-km-to-kill-the-sleeping-watchmen-gsl/

Advertisment
death police mp news in hindi bhopal news news in hindi accused sagar news Sagar Rocky Bhai bhopal Serial killer Bairagarh Andhaslaughter biggest serial killer Chowkidar considered a serial killer District Court Kesharwani Dharamshala Kesli KGF Movie Marble Warehouse MP Serial Killer Panic Remand scariest serial killer Serial Killing Shiv Prasad Dhurve
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें