भोपाल। सागर से लेकर भोपाल तक सीरियल किलिंग को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को भोपाल लाया जाएगा। भोपाल पुलिस आरोपी को लाने के लिए सागर रवाना हो गई है। यहां पहुंचकर भोपाल पुलिस जिला कोर्ट में आरोपी को रिमांड पर लेने की मांग करेगी। आरोपी ने 3-4 सितंबर की रात भोपाल में बैरागढ़ स्थित एक मार्बल गोदाम के गार्ड की थी हत्या की है। इस हत्या के साथ-साथ भोपाल में पहले हुए अंधेकत्लों के बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। भोपाल पुलिस को उम्मीद है कि सीरियल किलिंग के आरोपी से पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं।
आरोपी शिव प्रसाद धुर्वे सागर केसली का निवासी है। उसने सागर जिले में चार चौकीदारों की हत्या कर दहशत फैला दी थी। आरोपी को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। इससे पहले आरोपी ने भोपाल में भी एक चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी केजीएफ मूवी से प्रभावित था और मूवी के किरदार रॉकी भाई की तरह डॉन बनना चाहता था।
साथ में लैपटाप रखता था आरोपी
जानकारी लगी है कि आरोपी शिवप्रसाद पहले चौकीदारों की रेकी करता था फिर हत्या की वारदात को अंजाम देता था। सागर के केशरवानी धर्मशाला में उसके रुकने की बात भी सामने आई है। उसके पास एक लैपटाप भी था। ऐसी जानकारी मिली है कि धर्मशाला से पुलिस ने शिवप्रसाद के कपड़े और लैपटाप का चर्जर बरामद किया है।
MP Serial Killer: सो रहे चौकीदारों का मर्डर करने 70 किलोमीटर साइकिल चलाकर आता था आरोपी