Image Source: @serenawilliams
एडीलेड, 29 जनवरी (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन (Australia Open) से पहले सेरेना विलियम्स (Serena Williams) यहां शुक्रवार को नाओमी ओसाका से नुमाइशी मैच खेलेगी लेकिन उससे पहले 14 दिन का पृथकवास पूरा होने पर वह अपनी बेटी को चिड़ियाघर लेकर गई ।
आस्ट्रेलिया में कोरोना (Corona) महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल के तहत आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये आये सभी टेनिस खिलाड़ियों को 14 दिन पृथकवास में रहना पड़ा ।
तेईस बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा कि वह रोज कैलेंडर पर एक दिन काटती थी और अपनी तीन वर्ष की बेटी ओलंपिया (Olympia) के साथ पूरा समय बिताया ।
पृथकवास से निकलने के बाद सबसे पहले क्या किया, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘हम चिड़ियाघर गए ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ तीन साल की बेटी के साथ एक कमरे में बंद रहना और उसकी सबसे अच्छी दोस्त बनना कठिन था, खासकर व्यायाम और अभ्यास के बाद । लेकिन उसके साथ समय बिताने से बढकर मेरे लिये कुछ नहीं ।’’
पुरूष वर्गमें शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच का सामना इटली के जानिक सिनेर से होगा जो पृथकवास में रफेल नडाल के अभ्यास जोड़ीदार थे । आस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा ।