Advertisment

ATP CUP FINAL: क्वार्टर फाइनल में बनाई सेरेना और नाओमी ओसाका ने अपनी जगह

क्वार्टर फाइनल में बनाई सेरेना और नाओमी ओसाका ने अपनी जगह, Serena and Naomi Osaka make their place in quarter finals in ATP cup final

author-image
Bansal news
ATP CUP FINAL: क्वार्टर फाइनल में बनाई सेरेना और नाओमी ओसाका ने अपनी जगह

मेलबर्न। (एपी) सेरेना विलियम्स (Serena Williams) और नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने आज यहां तीन सेट तक चले मैचों (ATP CUP FINAL) में जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सेरेना ने सातवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। उन्होंने इससे पहले आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 2017 में आस्ट्रेलियाई ओपन में ही जीता था।सेरेना का यह किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में चौथे दौर का 62वां मैच था जबकि सबालेंका इस दौर में अपना केवल दूसरा मैच खेल रही थी।

Advertisment

सेरेना का अनुभव काम आया

इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन आखिर में सेरेना (ATP CUP FINAL)का अनुभव उनके काम आया। क्वार्टर फाइनल में वह सिमोना हालेप या इगा स्वितेक के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।इससे पहले तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका ने दो मैच प्वाइंट बचाकर वापसी की और गर्बाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया। उन्होंने आखिरी चार गेम जीतकर शानदार वापसी की।आस्ट्रेलियाई ओपन में 2019 की चैंपियन ओसाका आखिरी सेट में 5-3 के स्कोर पर 15-40 से पीछे थे। मुगुरुजा के पास इस तरह से दो मैच प्वाइंट थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पायी।

ताइवान की सी सु वेई से भिड़ेगी ओसाका

ओसाका अब ताइवान की 35 वर्षीय सी सु वेई से भिड़ेगी। गैरवरीयता (ATP CUP FINAL)प्राप्त सु वेई ने 2019 की फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट मार्केटा वांड्रोसोवा को 6-4, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। वह ओपन युग में अपने पहले ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी भी बन गयी हैं। इस बीच पुरुष वर्ग में रूस के क्वालीफायर असलान करातसेव ने 20वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगुर अलिसामी को 3-6, 1-6, 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यह पुरुष एकल में 1996 के बाद पहला मौका जबकि किसी खिलाड़ी ने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण करते हुए अंतिम आठ में जगह बनायी। इससे पहले अलेक्स रादुलेस्कु ने 1996 में विंबलडन में यह करिश्मा दिखाया था।

Advertisment
Bansal News bansal mp today news Bansal News Bansal News Breaking sports news International News Hindi Breaking International News International News Today Sports News Today Serena Williams ATP cup final australian open cup final Naomi Osaka quarter finals Serena and Naomi Osaka sports news breaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें