मुंबई। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म (RHTDM 2)’रहना है तेरे दिल में’ ऑडियंस को काफी पसंद आई थी। आर. माधवन, दिया मिर्जा और सैफ अली खान स्टार्रर इस फिल्म ने भले ही (RHTDM 2)बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन जब ये फिल्म टेलीविजन पर दिखाई गई तो लोगों को खूब रास आई। 20 साल पहले रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल में(Rehna Hai Tere Dil Mein) का सीक्वल बनने जा रहा है। लेकिन इस बार फिल्म में रीना का किरदार निभाने वालीं दीया मिर्ज़ा(Dia Mirza) नहीं बल्कि लीड रोल में कृति सेनन(Kriti Sanon) नज़र आएंगी।
कौन बनाने जा रहा है सीक्वल
फिल्म के करीबी सूत्र बताते हैं, “जैकी (RHTDM 2)भगनानी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ को फिर से बनाना चाहते हैं जिसमें वे फिर से आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान को लेना चाहते थे। शुरुआती प्लान के मुताबिक वे 20 साल के बाद की कहानी दिखाना चाहते हैं। जैकी पर्सनली तकरीबन पिछले 1 साल से इस फिल्म की कास्टिंग पर काम कर रहे हैं।
2001 में रिलीज़ हुई थी फिल्म
इस फिल्म की खास बात ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन लोगों को ये बाद में इतनी पसंद आई कि फ्लॉप बोने के बाद भी ये हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। फिल्म की कहानी तो बेहतरीन थी ही बल्कि इसके गाने आज भी खूब गुनगुनाए जाते हैं। फिल्म लव ट्राएंगल पर आधारित थी। जिसमें रोमांस, कॉमेडी, इमोशन सब कुछ था। वहीं उस वक्त दीया की खूबसूरती और मासूमियत पर हर लड़का फिदा हो गया था। सही शब्दों में कहें तो इस फिल्म ने युवाओं को प्यार करना सिखाया था।