September Panchak 2023: वैसे तो पंचकों में शुभ काम की मनाही होती है, लेकिन इस बार के पंचकों में उल्टा होने वाला है। इस बार के पंचक शुभ मुहूर्त लेकर आ रहे हैं। यानि इनमें आप सभी काम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य से, कि सितंबर में पंचक कब से शुरू हो रहे हैं।
सितंबर में इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सितंबर में पंचकों की शुरूआत 27 सितंबर को रात 4:29 से हो रही है। जो पूरे पांच दिन चलेंगे। इनकी समाप्ति 30 सितंबर को रात 9:07 मिनट पर होगी।
पंचक में रहेगा शुभ मुहूर्त
पंडितों की माने तो पंचक में किसी शुभ काम की शुरुआत अच्छी नहीं मानी जाती। लेकिन इस बार के पंचक गणेश उत्सव में आ रहे हैं। इतना ही नहीं गणेश उत्सव की त्रयोदशी की रात से इनकी शुरूआत हो रही है। दूसरा पंचक अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2023) के दिन पड़ेगा। गणेश जी अपने आप में प्रथम पूज्य हैं। हर काम की शुरूआत श्रीगणेश के नाम के साथ की जाती है। इसलिए इस बार के पंचकों में किसी भी तरह के शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त माना गया है।
पंचकों में विसर्जन होता है शुभ
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पंचकों में जब श्रीगणेश विसर्जन या देवी विसर्जन होता है ये बेहद शुभ माना जाता है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। बीते साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव के 11 दिनी उत्सव के बाद 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन होगा। इस दौरान आप सभी शुभ काम कर पाएंगे।
सितंबर में पंचक की तिथियां
प्रथम पंचक : 27 सितंबर की रात 4:29 से
दूसरा पंचक : 28 सितंबर
तीसरा पंचक : 29 सितंबर
चौथा पंचक : 30 सितंबर
ऐसे होती है पंचक की गिनती
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कहने तो पंचक पांच दिन के होते हैं, लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार नक्षत्र साढ़े चार दिन के नक्षत्र होते हैं। जिनमें से घनिष्ठा नक्षत्र का आधा नक्षत्र गिना जाता है। इसके बाद चार नक्षत्र गिनकर पंचक बनते हैं।
यह भी पढ़ें:
Good Time Signs: ये संकेत बताते हैं कि घर में आने वाली हैं मां लक्ष्मी, भूल कर भी न करें नजर अंदाज
September Panchak 2023, shubh panchak, anant chaturdashi 2023, panchak on anant chaturdashi 2023, panchak gyan, panchak in september 2023 in hindi, September Panchak 2023, bansal news