Advertisment

September Movie Release: ‘बागी-4’ से लेकर ‘दिल मद्रासी’ तक, अगले हफ्ते थिएटर्स में होंगी इन 7 फिल्मों की भिड़ंत

September Movie Release: सितंबर का पहला हफ्ता सिनेमाघरों के लिए धमाकेदार होगा। 'बागी 4' से लेकर 'दिल मद्रासी' और 'द बंगाल फाइल्स' जैसी 7 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं।

author-image
Bansal news
September Movie Release: ‘बागी-4’ से लेकर ‘दिल मद्रासी’ तक, अगले हफ्ते थिएटर्स में होंगी इन 7 फिल्मों की भिड़ंत
हाइलाइट्स
  • सितंबर के पहले हफ्ते में 7 बड़ी फिल्में रिलीज
  • ‘बागी 4’ और ‘दिल मद्रासी’ में होगा एक्शन का तड़का
  • हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और गुजराती फिल्मों की जंग
Advertisment

September Movie Release: शाहरुख खान ने जब पठान फिल्म में कहा- ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए’, तो महज यह एक फिल्म को कोई डायलाग नहीं बल्कि सिने प्रेमियों का एक एहसास है, जिसे वो हमेशा जिंदा रखते हैं। सप्ताह दर सप्ताह रिलीज होने वाली नई फिल्मों की इंतजार करते हैं। तो चलिये जानते हैं, एक-एक करके कौन-कौन सी फिल्में हैं जो सितंबर के पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

सितंबर की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है। एक तरफ बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी ‘बागी’ फ्रेंचाइजी का चौथा धमाका लेकर आ रहे हैं, वहीं साउथ से शिवाकार्तिकेय, विद्युत जामवाल और अनुष्का शेट्टी जैसे सितारे भी अपने-अपने जलवे दिखाने को तैयार हैं। हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और गुजराती हर भाषा की बड़ी फिल्में एक ही हफ्ते में आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- ऐप्पल-सैमसंग की छुट्टी: Realme ने दिखाया ‘जंबो’ बैटरी वाला फोन, एक बार चार्ज करने पर पांच दिन चलेगा फोन

Advertisment

1. बागी 4- ऐसी हिंसा, किसी ने सोची न होगी...

‘बागी’ फ्रेंचाइजी ने पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। इस बार ‘बागी 4’ का इंतजार और भी खास है क्योंकि इसमें आपको टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त का जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। ट्रेलर ने पहले ही साफ कर दिया है कि फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरी होगी। टाइगर श्रॉफ के मार्शल आर्ट्स और स्टंट्स तो हमेशा से दर्शकों का फेवरेट रहे हैं, लेकिन इस बार उनके सामने संजय दत्त जैसे मजबूत विलेन हैं।

September Movie Release

इस फिल्म में सोनम बाजवा का ग्लैमर और मिस यूनिवर्स रह चुकी हरनाज संधू की डेब्यू एंट्री इसे और खास बना रही है। हरनाज संधू की झलक ने ही फैन्स का दिल जीत लिया है। यह फिल्म 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी और उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही गदर मचाएगी। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में बहुत हिंसक सीन हैं, जिससे लोग रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को याद करने लगे।

2. दिल मद्रासी- शिवाकार्तिकेय और विद्युत जामवाल का पावर पैक्ड धमाका

तमिल इंडस्ट्री से आने वाली ‘दिल मद्रासी’ इस हफ्ते का दूसरा बड़ा धमाका है। श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ए आर मुरुगदास ने, जिनकी फिल्में हमेशा मसालेदार और हाई-वोल्टेज एक्शन से भरपूर होती हैं। फिल्म में शिवाकार्तिकेय लीड रोल में हैं और उनके साथ दिखेंगी रुक्मिणी वासंथ। लेकिन असली सरप्राइज है विद्युत जामवाल का स्पेशल रोल। ट्रेलर में उनका एक्शन और दमदार एंट्री ने पहले ही माहौल गरमा दिया है।

Advertisment

‘दिल मद्रासी’ भी 5 सितंबर को रिलीज होगी। तमिल बेल्ट में तो इसका क्रेज अलग ही है, लेकिन हिंदी दर्शक भी इसे डब वर्जन में जरूर देखना चाहेंगे।

3. द बंगाल फाइल्स- विवेक अग्निहोत्री का नया दांव

‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री अब ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का बज पिछले एक साल से बना हुआ है। विषय भी ऐसा है जो लोगों को अपनी ओर खींचेगा, बंगाल का इतिहास और वहां की घटनाएं।

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे दमदार कलाकार हैं। स्टारकास्ट और कंटेंट दोनों ही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस की रेस में मजबूत दावेदार बनाते हैं। यह फिल्म भी 5 सितंबर को रिलीज होगी।

Advertisment

इस फिल्म के साथ कुछ कंट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर इतिहास के गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया है। यहां तक कि बंगाल में ट्रेलर लॉन्च के दौरान पुलिस ने ईवेंट स्थल पर इसे रुकवाया था।

4. केडी: द डेविल- 1970 के गैंग वॉर की कहानी

कन्नड़ इंडस्ट्री भी इस हफ्ते पीछे नहीं है। ध्रुव सरजा की ‘केडी: द डेविल’ का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म की खासियत है इसके 1970 के दशक का सेटअप। उस दौर की गैंग वॉर, राजनीति और क्राइम की दुनिया को फिल्म ने शानदार अंदाज में दिखाया है।

टीजर देखने के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट डबल हो गया है। इसके अलावा, फिल्म में संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही भी अहम किरदार निभा रहे हैं। 4 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी और उम्मीद है कि कन्नड़ बेल्ट में बड़ा धमाका करेगी।

5. 31 डेज- हॉरर, कॉमेडी और रोमांच का मिक्स

‘31 डेज’ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आने वाली एक ऐसी मूवी है, जिसमें आपको कॉमेडी, रोमांच और हॉरर सबकुछ देखने को मिलेगा। निरंजन कुमार शेट्टी, पज्वली सुवर्णा, चिल्लर मंजू और अक्षय कारकला इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है, क्योंकि इसका ट्रेलर ही काफी मजेदार था।

6. घाटी- अनुष्का शेट्टी का दमदार अंदाज

तेलुगु इंडस्ट्री से ‘घाटी’ इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। कृष जागरलामुंडी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी और विक्रम प्रभु लीड रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर में ही अनुष्का शेट्टी का गजब का परफॉर्मेंस देखने को मिला है।

फिल्म की कहानी ड्रग्स की तस्करी और उसके पीछे की खोखली दुनिया से जुड़ी हुई है। रोमांच, सस्पेंस और ड्रामा से भरी ‘घाटी’ भी 5 सितंबर को रिलीज होगी।

7. नानखटाई: कुछ फिल्में जो दिल को छूती हैं

गुजराती फिल्म ‘नानखटाई’ बाकी सभी फिल्मों से अलग है। जहां दूसरी फिल्में एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा से भरी हैं, वहीं ‘नानखटाई’ एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करती है। यह फिल्म तीन अलग-अलग किरदारों की कहानी दिखाती है, जिनकी दुनिया और मुश्किलें भी अलग हैं। जिंदगी की परेशानियों और बाद की खुशियों को बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है।

स्टार कास्ट में हितेन कुमार, मित्रा गढ़वी, मयूर चौहान, ईशा कंसारा और दीक्षा जोशी जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।

FAQs

Q1. सितंबर के पहले हफ्ते में कितनी फिल्में रिलीज हो रही हैं और इनमें कौन-कौन सी शामिल हैं?

सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में कुल 7 बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इनमें बॉलीवुड की ‘बागी 4’ और ‘दिल मद्रासी’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’, कन्नड़ फिल्में ‘केडी द डेविल’ और ‘31 डेज’, तेलुगु फिल्म ‘घाटी’ और गुजराती फिल्म ‘नानखटाई’ शामिल हैं।

Q2. सबसे ज्यादा चर्चा में कौन सी फिल्म है और क्यों?

सबसे ज्यादा चर्चा ‘बागी 4’ को लेकर है, क्योंकि यह सुपरहिट एक्शन फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है जिसमें टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जोड़ी दिखेगी। इसके अलावा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर ‘दिल मद्रासी’ भी अपने नॉर्थ-साउथ रोमांस और गानों की वजह से सुर्खियों में है।

Q3. ‘द बंगाल फाइल्स’ किस मुद्दे पर बनी है और इसमें कौन-कौन कलाकार हैं?

विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ एक राजनीतिक-सामाजिक विषय पर बनी फिल्म है, जो बंगाल की परिस्थितियों और विवादित मुद्दों पर प्रकाश डालती है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और प्रसून जोशी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह ही चर्चाओं में रहने वाली है।

Param Sundari Review: कैसी है जान्हवी-सिद्धार्थ की ये लव स्टोरी, कहीं टू-स्टेट्स और चेन्नई एक्सप्रेस का कोकटेल तो नहीं

बॉलीवुड में हर साल कई रोमांटिक फिल्में आती हैं, लेकिन कुछ ही कहानियां ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिल में जगह बना लेती हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की नई इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

vivek agnihotri new movie Baaghi 4 Release Date Baaghi 4 Tiger Shroff Baaghi 4 Sanjay Dutt Dil Madrasi Movie 2025 Dil Madrasi Sidharth Malhotra Dil Madrasi Janhvi Kapoor The Bengal Files Release KD The Devil Kannada Movie 31 Days Kannada Movie Ghati Telugu Movie Nankhatai Gujarati Film Bollywood September Releases 2025 South Indian Movies September 2025 Bollywood vs South Clash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें