Advertisment

Bank Holiday List: आज से चार दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, यहां देखें आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday List: कुछ ही दिनों में अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। हर महीने की तरह अगले महीने भी तमाम तरह के रूल चेंज होंगे।

author-image
Kalpana Madhu
Bank Holiday List: आज से चार दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, यहां देखें आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday List: कुछ ही दिनों में अक्टूबर का महीना (October 2024) शुरू होने वाला है। हर महीने की तरह अगले महीने भी तमाम तरह के रूल चेंज (Rule Change) होंगे। इसके साथ ही RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट भी आ गई है और इसके मुताबिक, आज से  कुल 4 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी Bank Holiday रहेगा।

Advertisment

ऐसे में अगर आपके बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो इस लिस्ट (RBI List on Bank Holidays) को देखकर ही घर से निकलें, कहीं ऐसा ना हो कि आप बैंक ब्रांच में पहुंचे और वहां ताला लटका हुआ नजर आए।

सितंबर 2024 में बैंकों में इतने रहेगा अवकाश

[table id=4 /]

20 सितंबर 2024- शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन जम्मू और कश्मीर में बैंकों में अवकाश रहेगा.

21 सितंबर, 2024-शनिवार को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण केरल में बैंक बंद रहने वाले हैं.

Advertisment

22 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.

23 सितंबर, 2024- सोमवार को महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के मौके पर जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.

28 सितंबर, 2024-चौथे शनिवार के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाला है.

29 सितंबर, 2024- रविवार के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

Advertisment

घर बैठें ऐसें चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

अगर आप बैंक के लिए घर से निकलें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखकर ही निकलें। केंद्रीय बैंक हर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे और उनके कारणों के साथ ही जिन शहरों में ये छुट्टियां रहने वाली हैं, उनकी पूरी सूची अपनी वेबासाइट पर अपलोड कर देती है। इसे आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

बैंक बंद होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं

बैंकों में लगातार छुट्टी होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कैश विड्रॉल के लिए बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। गौरतलब है कि Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Kerala Tour Package: इस महीने केरल टूर का बनायें प्लान, रहना-खाना ठहरना सब होगा एकदम मुफ़्त

Advertisment

Career in Agriculture: एग्रीकल्चर सेक्टर में बना सकते हैं शानदार करियर, कर सकते हैं लाखों की कमाई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें