Advertisment

Maruti Suzuki Escudo: 2025 का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल धमाका, सितंबर में लॉन्च होंगी ये 3 दमदार गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

Maruti Suzuki Escudo: मारुति सुजुकी, जो भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता है, सितंबर 2025 में अपनी नई एसयूवी (SUV) एस्कुडो (Escudo) को लॉन्च करने जा रही है।

author-image
anurag dubey
Maruti Suzuki Escudo: 2025 का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल धमाका, सितंबर में लॉन्च होंगी ये 3 दमदार गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

हाइलाइट्स

  • सितंबर में लॉन्च होंगी ये 3 दमदार गाड़ियां
  • ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच का नया खिलाड़ी
  • मारुति की इलेक्ट्रिक क्रांति की शुरुआत
Advertisment

Maruti Suzuki Escudo: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है, और 2025 का दूसरा हाफ (Second Half of 2025) इस रोमांच को और भी बढ़ाने वाला है। खासकर, सितंबर महीना (September Month) ग्राहकों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दौरान तीन दमदार गाड़ियां लॉन्च होने की तैयारी में हैं। इन गाड़ियों में मारुति सुजुकी एस्कुडो (Maruti Suzuki Escudo), मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki E-Vitara) और टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift) शामिल हैं। ये सभी कारें अपने-अपने सेगमेंट में ग्राहकों को आधुनिक तकनीक (Modern Technology), बेहतरीन फीचर्स (Excellent Features) और बजट-फ्रेंडली विकल्प (Budget-Friendly Options) देने वाली हैं। आइए इन तीनों गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Maruti to Unleash Escudo/Victoris Through ARENA and e-Vitara Through NEXA  This September

ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच का नया खिलाड़ी

मारुति सुजुकी, जो भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता है, सितंबर 2025 में अपनी नई एसयूवी (SUV) एस्कुडो (Escudo) को लॉन्च करने जा रही है। यह कार ब्रेजा (Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के बीच में अपनी जगह बनाएगी और एरेना डीलरशिप (ARENA Dealership) के माध्यम से बेची जाएगी। ग्लोबल-सी आर्किटेक्चर (Global-C Architecture) पर बनी एस्कुडो में ग्राहकों को कई विकल्प मिलेंगे, जैसे पेट्रोल (Petrol), सीएनजी (CNG) और हाइब्रिड पावरट्रेन (Hybrid Powertrain) के विकल्प। इसके हाइब्रिड वेरिएंट (Hybrid Variant) में टोयोटा (Toyota) का 1.5-लीटर 3-सिलेंडर इंजन (1.5-Liter 3-Cylinder Engine) दिया जाएगा, जो 116bhp की पावर (116bhp Power) और 141Nm का टॉर्क (141Nm Torque) पैदा करेगा।

इसमें लेवल-2 एडीएएस (Level-2 ADAS), डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम (Dolby Atmos Audio System), पावर्ड टेलगेट (Powered Tailgate) और 10.25-इंच टचस्क्रीन (10.25-Inch Touchscreen) जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल होंगे। इसकी अनुमानित कीमत 9.80 लाख से 18 लाख रुपये (Approx. ₹9.80 Lakh to ₹18 Lakh) के बीच हो सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Govt Documents: WhatsApp पर ‘Hii’ लिखने से बनेंगे सरकारी सेवाओं के डॉक्यूमेंट्स, घर बैठे होगा सारा काम, जानें कैसे?

छोटे पैकेज में बड़ा धमाका

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सफल कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) पंच (Punch) का फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) भी सितंबर-अक्टूबर 2025 के बीच लॉन्च होने वाला है। इस बार पंच के डिजाइन (Design) और इंटीरियर (Interior) दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई पंच फेसलिफ्ट में अपडेटेड हेडलैंप (Updated Headlamp), नया फ्रंट ग्रिल (New Front Grille) और नए अलॉय व्हील्स (New Alloy Wheels) मिलेंगे, जो इसे एक नया लुक देंगे।

अंदर की तरफ, इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Large Touchscreen Infotainment System), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (Digital Driver Display) और छह एयरबैग (Six Airbags) जैसे एडवांस सुरक्षा फीचर्स (Safety Features) दिए जाएंगे। इसका इंजन मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा, यानी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (1.2-Liter Petrol Engine) जो 86bhp की पावर (86bhp Power) और 113Nm का टॉर्क (113Nm Torque) देता है। यह सीएनजी वेरिएंट (CNG Variant) में भी उपलब्ध होगी, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसकी कीमत 6 लाख से 10 लाख रुपये (Approx. ₹6 Lakh to ₹10 Lakh) के बीच होने की उम्मीद है।

Advertisment

publive-image

मारुति की इलेक्ट्रिक क्रांति की शुरुआत

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) ई-विटारा (E-Vitara) भी सितंबर 2025 में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह कार ई-हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म (e-HEARTECT Platform) पर आधारित है, जिसे टोयोटा (Toyota) के साथ मिलकर बनाया गया है। इसमें दो बैटरी विकल्प (Battery Options) – 49kWh और 61kWh – मिलेंगे। ई-विटारा का टॉप वेरिएंट 174bhp की पावर (174bhp Power) और 500 किमी की रेंज (500 km Range) देगा, जो इसे सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाता है।

Maruti Suzuki e Vitara To Likely Launch Next Month In India

कार में कई नए फीचर्स होंगे शामिल 

इसके डिजाइन में वाई-शेप्ड डीआरएल (Y-Shaped DRL), एलईडी हेडलैंप (LED Headlamp), 18-19 इंच अलॉय व्हील (18-19 Inch Alloy Wheels) और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप (Connected LED Taillamp) जैसे मॉडर्न फीचर्स होंगे। इंटीरियर में लेवल-2 एडीएएस (Level-2 ADAS), 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25-Inch Touchscreen Infotainment System), 360-डिग्री कैमरा (360-Degree Camera) और वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) जैसी प्रीमियम सुविधाएं (Premium Features) होंगी। इसकी कीमत 17 से 22.50 लाख रुपये (Approx. ₹17 Lakh to ₹22.50 Lakh) के बीच हो सकती है और यह हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV), टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) और एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) को कड़ी टक्कर देगी।

National Sports Day: खेलों में हरियाणा-पंजाब जैसे राज्यों से क्यों पिछड़ जाते हैं MP, UP और छत्तीसगढ़, आखिर क्या है वजह

Advertisment

national sports day madhya pradesh uttar pradesh chhattisgarh vs haryana punjab

हमारे देश में जब भी खेलों की बात होती है तो हरियाणा और पंजाब का नाम सबसे ऊपर आता है। इन राज्यों के खिलाड़ियों ने हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश भारत को गौरवान्वित किया है। लेकिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य खेलों में अक्सर पीछे रह जाते हैं। आखिर इसकी वजह क्या है ? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) मारुति सुजुकी एस्कुडो (Maruti Suzuki Escudo) टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift) मारुति ई-विटारा (Maruti E-Vitara) सितंबर 2025 कार लॉन्च (September 2025 Car Launch) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार (Indian Automobile Market) नई कारें 2025 (New Cars 2025) एसयूवी इंडिया (SUV India) इलेक्ट्रिक कारें भारत (Electric Cars India) आगामी कारें (Upcoming Cars) टाटा मोटर्स (Tata Motors)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें