/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Seoni-Sarpanch-Rishwat-Case.webp)
Seoni Sarpanch Rishwat Case
हाइलाइट्स
सिवनी सरपंच 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
मकान निर्माण की आपत्ति हटाने की डील
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने की कार्रवाई
Seoni Sarpanch Rishwat Case: मध्यप्रदेश के सिवनी के धनोरा ग्राम के सरपंच दिनेश कोरेती को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सरपंच को यह रिश्वत आबादी की जमीन पर मकान निर्माण की आपत्ति हटाने के एवज में लेते पकड़ा गया। पूरी कार्रवाई शुक्रवार, 31 अक्टूबर को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने की है।
शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक राहुल गजभिए ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देशों पर की गई। प्रार्थी राधेश्याम बंजारा (33), जो नायक कॉलोनी, ग्राम धनोरा, जिला सिवनी के निवासी हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी।
मकान बनाने पर आपत्ति उठाई, एक लाख मांगे
राधेश्याम बंजारा ने कहा कि उन्होंने आबादी की जमीन पर मकान बनाना शुरू किया था। इस पर सरपंच दिनेश कुमार कोरेती (42) ने आपत्ति उठाई और मकान बनाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस टीम ने यह जाल बिछाया।
20 हजार की पहली किश्त लेते सरपंच गिरफ्तार
सरपंच दिनेश कुमार कोरेती को उसके घर से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच धूमा रेस्ट हाउस में चल रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें