Advertisment

MP News: सिवनी सरपंच 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मकान निर्माण से आपत्ति हटाने मांगे थे 1 लाख,पहली किश्त लेते धराया

Seoni Sarpanch Rishwat Case: मध्यप्रदेश के सिवनी के धनोरा ग्राम के सरपंच दिनेश कोरेती को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

author-image
BP Shrivastava
Seoni Sarpanch Rishwat Case

Seoni Sarpanch Rishwat Case

हाइलाइट्स

  • सिवनी सरपंच 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
  • मकान निर्माण की आपत्ति हटाने की डील
  • लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने की कार्रवाई
Advertisment

Seoni Sarpanch Rishwat Case: मध्यप्रदेश के सिवनी के धनोरा ग्राम के सरपंच दिनेश कोरेती को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सरपंच को यह रिश्वत आबादी की जमीन पर मकान निर्माण की आपत्ति हटाने के एवज में लेते पकड़ा गया। पूरी कार्रवाई शुक्रवार, 31 अक्टूबर को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने की है।

शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक राहुल गजभिए ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देशों पर की गई। प्रार्थी राधेश्याम बंजारा (33), जो नायक कॉलोनी, ग्राम धनोरा, जिला सिवनी के निवासी हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी।

मकान बनाने पर आपत्ति उठाई, एक लाख मांगे

राधेश्याम बंजारा ने कहा कि उन्होंने आबादी की जमीन पर मकान बनाना शुरू किया था। इस पर सरपंच दिनेश कुमार कोरेती (42) ने आपत्ति उठाई और मकान बनाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस टीम ने यह जाल बिछाया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bhopal MCU Student Death: माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यांश चौकसे की मौत, तीसरी मंजिल से गिरकर हुआ था घायल

20 हजार की पहली किश्त लेते सरपंच गिरफ्तार

सरपंच दिनेश कुमार कोरेती को उसके घर से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच धूमा रेस्ट हाउस में चल रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Gondwana Express Woman Harassment: ग्वालियर में ट्रेन के AC कोच में महिला से अभद्रता, मामला हाईप्रोफाइल, सिपाही पर आरोप

Advertisment
Seoni news Madhya Pradesh Lokayukta Anti-Corruption Action Corruption Case MP Seoni Sarpanch Rishwat Case Dhanora Sarpanch bribe Lokayukta Jabalpur raid bribe trap Dinesh Koreti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें