सिवनी। जिले के कुरई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार Seoni Road Accident की एक वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 11 साल की बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक जबलपुर के रहने वाले है और आज नागपुर जा रहे थे तभी सिवनी जिले के कुरई थाना के कलबोडी मंदिर के पास घटना घटी। इस हादसे में अब तक कार चालक सहित 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 साल की बच्ची का इलाज चल रहा है।
मामले की जांच की जा रही पुलिस
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा। वही सभी शवों को पुलिस ने पीएम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के घर वालों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही परिजनों को इसकी सूचना दी जाएगी।