Advertisment

Seoni Rail Accident : ट्रेन हादसे में दो की मौत, 1 घायल, जानिए पूरी घटना

Seoni Rail Accident : ट्रेन हादसे में दो की मौत, 1 घायल, जानिए पूरी घटना, Seoni Rail Accident: Two killed, 1 injured in train accident, know the whole incident

author-image
Bansal News
Seoni Rail Accident : ट्रेन हादसे में दो की मौत, 1 घायल, जानिए पूरी घटना

Seoni Rail Accident मध्य प्रदेश में सोमवार शाम एक ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निरीक्षण ट्रॉली ट्रैक पर से गुजर रही थी। रेलवे ट्रैक पर मोड़ होने के कारण निरीक्षण दल को डीजल इंजन नहीं दिखाई दिया और हादसा हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों को इस हादसे की जानकारी लगी तो रेलवे ट्रैक पर भीड़ जमा हो गई।

Advertisment

सिवनी जिले के भोमा रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे के बार में स्थानीय लोगों ने बताया कि निरीक्षण ट्रॉली सिवनी की ओर सेभोमा की तरफ जदा रही थी। इस में पांच लोग सवार थे। मोड़ पर होने की वजह से नैनपुर की ओर से सिवनी की तरफ के लिए अचानक ही डीजल इंजन ट्रैक पर आ गया, जिसे निरीक्षण ट्रॉली में सवार लोग न हीं देख पाए।

जैसे ही डीजल इंजन निरीक्षण ट्रॉली के पास पहुंचा तो उसकी आवज सुनकर रेलवे की तीन कर्मचारी निरीक्षण ट्रॉली से कूद पड़े, लेकिन दो लोगों की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं कूदने वालों में से एक व्यकित को गंभीर चोटें आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही इस हादसे की सूचना कान्हीवाड़ा पुलिस को लगी तो उसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

इस संबंध में कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी मोनिश सिंह ने जानकारी दी है कि यह हादसा भोमा साहू ढाबा के पास हुआ है। रेलवे लाइन ट्रैक पर मोड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में ट्राली सवार लल्लन यादव, रामसजुन यादव की मौत हो गई वहीं तीन लोगों की जांच बच गई, लेकिन उनमें से एक को गंभीर चोटे आई हैं। रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में बात की जा रही है। जितेंद्र रजक के गंभीर चोटें आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment
Train accident shivni accident at turn on railway track accident near Bhoma railway station inspection trolley collided with deal engine train accident in Madhya Pradesh two dead
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें