Seoni Rail Accident मध्य प्रदेश में सोमवार शाम एक ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निरीक्षण ट्रॉली ट्रैक पर से गुजर रही थी। रेलवे ट्रैक पर मोड़ होने के कारण निरीक्षण दल को डीजल इंजन नहीं दिखाई दिया और हादसा हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों को इस हादसे की जानकारी लगी तो रेलवे ट्रैक पर भीड़ जमा हो गई।
सिवनी जिले के भोमा रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे के बार में स्थानीय लोगों ने बताया कि निरीक्षण ट्रॉली सिवनी की ओर सेभोमा की तरफ जदा रही थी। इस में पांच लोग सवार थे। मोड़ पर होने की वजह से नैनपुर की ओर से सिवनी की तरफ के लिए अचानक ही डीजल इंजन ट्रैक पर आ गया, जिसे निरीक्षण ट्रॉली में सवार लोग न हीं देख पाए।
जैसे ही डीजल इंजन निरीक्षण ट्रॉली के पास पहुंचा तो उसकी आवज सुनकर रेलवे की तीन कर्मचारी निरीक्षण ट्रॉली से कूद पड़े, लेकिन दो लोगों की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं कूदने वालों में से एक व्यकित को गंभीर चोटें आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही इस हादसे की सूचना कान्हीवाड़ा पुलिस को लगी तो उसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
इस संबंध में कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी मोनिश सिंह ने जानकारी दी है कि यह हादसा भोमा साहू ढाबा के पास हुआ है। रेलवे लाइन ट्रैक पर मोड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में ट्राली सवार लल्लन यादव, रामसजुन यादव की मौत हो गई वहीं तीन लोगों की जांच बच गई, लेकिन उनमें से एक को गंभीर चोटे आई हैं। रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में बात की जा रही है। जितेंद्र रजक के गंभीर चोटें आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।