/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Seoni-Police-Hawala-Kand.webp)
Seoni Police Hawala Kand
Seoni Police Hawala Scandal: मध्यप्रदेश में सिवनी के बहुचर्चित 3 करोड़ रूपये के हवाला कांड के मामले की जांच एसआईटी कर रही है। इस हाई-प्रोफाइल केस में अब तक कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिस वजह से अब सीनियर अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की बात सामने आ रही है।
बहुचर्चित हवाला कांड में सस्पेंड एसडीओपी पूजा पांडेय मुख्य आरोपी मानी जा रही हैं। सिवनी हवाला कांड मामले में अब तक 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इनमें निलंबित एसडीओपी पूजा पांडेय भी शामिल हैं। एसआईटी की अब तक की जांच में सामने आया है कि एसडीओपी पांडेय को उनके बैचमेट बालाघाट हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा से मिली थी।
जबलपुर के आरक्षक से मिला था इनपुट
डीएसपी मिश्रा को यह सूचना जबलपुर के एक आरक्षक से मिली थी। इनपुट मिला था कि हवाला का पैसा सिवनी से गुजर रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि डीएसपी मिश्रा ने एसडीओपी पांडेय को ही क्यों टीप दी। इस मामले की सूचना उन्होंने सीनियर अधिकारियों तक क्यों नहीं पहुंचाई। एसआईटी अलग-अलग पहलूओं पर जांच कर रही है।
हवालाकांड में DSP के दर्ज किए बयान
आईजी प्रमोद वर्मा की ओर से इस बात की पुष्टि सामने आई है कि सूचना डीएसपी पंकज मिश्रा से मिली थी, इसलिए उनके भी बयान दर्ज किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है इनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
जानें क्या है पूरा मामला ?
एसडीओपी पूजा पांडेय और बंडोल थाना टीआई अर्पित भैरम ने रात करीब 1:30 बजे दबिश दी। सिवनी के सीलादेही में हवाला की रकम ले जा रही क्रेटा कार को लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में रोक लिया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर के कारोबारी सोहन परमार ने रकम बचाने के लिए डीएसपी पूजा पांडेय को कमीशन देने की पेशकश की थी, लेकिन एसडीओपी ने यह आफर ठुकरा दिया था।
₹3 CR जब्त, रिपोर्ट में दिखाए ₹1.45 CR
आरोप है कि पुलिस ने कारोबारी से करीब ₹3 करोड़ जब्त किए थे, लेकिन आधिकारिक रिपोर्ट में सिर्फ ₹1.45 करोड़ की जब्ती दिखाई गई। मामला सामने आने के बाद 9 अक्टूबर को आईजी ने थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। अगले दिन 10 अक्टूबर को डीजीपी ने एसडीओपी पूजा पांडेय को भी स्सपेंड किया। सभी आरोपियों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज किया।
एएसपी और एसपी की भूमिका पर सवाल
हवाला कारोबारी सोहन परमार अगले दिन ₹3 करोड़ की लूट की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचा, तब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा।
एसपी पर विरोधाभासी बयान: एसपी सुनील मेहता ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी अगले दिन सिवनी पहुंचने पर मिली, जबकि कोतवाली के एक एसआई ने दावा किया कि उसने दोपहर 3 बजे ही एसपी को फोन पर इसकी जानकारी दे दी थी।
वायरल ऑडियो: एक वायरल ऑडियो में एएसपी दीपक मिश्रा कथित तौर पर कारोबारी से यह कहते सुने जा रहे हैं कि "एसपी साहब ने कहा है कि ₹1.45 करोड़ जब्त कर लो," और उन्हें पैसा वापस मिलने का आश्वासन भी दे रहे हैं।
आईजी का अविश्वास: आईजी प्रमोद वर्मा ने सिवनी एसपी पर भरोसा न करते हुए जांच के लिए जबलपुर से एएसपी आयुष गुप्ता को भेजा।
मोबाइल और वॉट्सएप कॉल:पूजा पांडेय के जब्त किए गए दोनों मोबाइलों की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह रात 2 बजे से 4 बजे के बीच लगातार किसी से वॉट्सएप कॉल पर जुड़ी थीं। इसका खुलासा फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद होगा।
साक्ष्य:एसआईटी इस 3 करोड़ की डकैती की साजिश की कड़ियों को जोड़ने के लिए पूजा पांडेय की पूरी कॉल डिटेल, थाने के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट पर निर्भर है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Weather Update: भोपाल में सुबह से छाए बादल, आज 9 जिलों में बारिश के आसार, चार दिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रहेगा असर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-20.webp)
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के तीन संभागों में आज यानी मंगलवार, 21 अक्टूबर, 2025 से बारिश के आसार है। सुबह से भोपाल समेत अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहे। इससे उमस में थोड़ी राहत महसूस की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें