Advertisment

Seoni Police Hawala Case: डकैती और अपहरण के 11 आरोपियों को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज कर भेजा जेल

Seoni Police Hawala Case: सिवनी के बहुचर्चित हवाला लूट कांड में नामजद आरोपियों को अदालत से बड़ा झटका लगा है।

author-image
sanjay warude
Seoni Police Hawala Case

Seoni Police Hawala Case

Seoni Police Hawala Case: सिवनी के बहुचर्चित हवाला लूट कांड में नामजद आरोपियों को अदालत से बड़ा झटका लगा है।

Advertisment

डकैती और अपहरण के आरोप झेल रहे 11 अभियुक्तों की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इन सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। यह सभी आरोपी 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक न्यायिक/पुलिस रिमांड पर थे, जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद यह फैसला आया है।

जानें, पूरा मामला

सिवनी पुलिस ने नागपुर निवासी सोहन परमार से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे। आरोप है कि पुलिस ने रिकॉर्ड में जब्ती केवल 1 करोड़ 45 लाख रुपए की दिखाई और आरोपी को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।

9 अक्टूबर को एसडीओपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने 1.45 करोड़ रुपए की राशि बंदरबांट की नीयत से अपने पास जमा करा ली थी। मामला उजागर होने के बाद उसी रात आईजी प्रमोद वर्मा ने अर्पित भैरम समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। अगले दिन, 10 अक्टूबर को डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पांडे को भी निलंबित करने के आदेश जारी किए। वहीं एसआई अर्पित  समेत 11 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। इनमें से एसडीओपी पूजा पांडे समेत 8 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisment

मामले में हवाले के 2.70 लाख जब्त

सिवनी हवाला केस में एमपी पुलिस ने सोमवार को नागपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।  साथ ही पुलिस ने आरोपी आकाश जैन से 1 करोड़ और अमन गुरनानी से 25 लाख रुपए जब्त किए हैं। अब तक पुलिस ने कुल 2 करोड़ 70 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। हालांकि, बाकी पैसे का पता लगाने की जांच अभी भी चल रही है। यहां बता दें मामले में करीब 3 करोड़ हवाला राशि का खुलासा हुआ था।

आईजी ने 4 पुलिसकर्मियों के किए ट्रांसफर

हवालाकांड में शामिल सिवनी के साथ-साथ कटनी के पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। आईजी प्रमोद वर्मा ने कटनी जिले में तैनात चार पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। आईजी ने रविंद्र दुबे को छिंदवाड़ा, शिव पटेल को सिवनी, राजेंद्र उईके को नरसिंहपुर और प्रशांत विश्वकर्मा को पांढुर्णा भेजा है। ये सभी लोग विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद और साइबर सेल में तैनात थे।

SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 310(2) (डकैती), धारा 140(3) (किडनैपिंग) और धारा 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) सहित अन्य धाराओं में पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। केस में SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं।

Advertisment

3 करोड़ की हवाला रकम हड़पने का आरोप

मामला बंडोल थाना क्षेत्र में हवाला राशि गड़बड़ी का है। पुलिस पर आरोप है कि 3 करोड़ रुपए की हवाला राशि पकड़ने के बाद उन्होंने इसे सरकारी खजाने में जमा न कराकर आपस में बांट लिया था।

बताया गया कि 8 अक्टूबर को महाराष्ट्र के जालना निवासी सोहनलाल परमार अपने साथियों के साथ कटनी से 3 करोड़ रुपए कार से ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ा। आरोप है कि पुलिस ने सोहनलाल और उनके साथियों को डरा-धमका कर राशि रखी और आपस में बांट ली।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Promotion Policy 2025: वर्गवार प्रमोशन और आरक्षण की तैयार होगी रिपोर्ट, 28 अक्टूबर तक HC में करेंगे पेश

MP Promotion Policy 2025

Madhya Pradesh Promotion Policy Reservation 2025 Update: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। प्रदेश सरकार अब 5 लाख कर्मचारियों की वर्गवार प्रमोशन और आरक्षण रिपोर्ट तैयार कर रही है। जिसे 28 अक्टूबर, 2025 तक एकजाई कर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Seoni Police Hawala Case Update MP High Court Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें