रिपोर्ट- विनोद यादव
Seoni BJP MLA VS WRD Officer: सिवनी में पेंच नहर का मामले में WRD के चीफ इंजीनियर ने बीजेपी विधायक पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके बाद बीजेपी विधायक का बयान सामने आया है। उन्होंने मारपीट के आरोपों से इनकार करते हुए जांच की मांग की है। दरअसल जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अशोक देहरिया ने बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विभाग के इंजीनियरों और कर्मचारियों से मारपीट की। मशीनों तक को भी तोड़ दिया। किसानों के खेतों में पानी न छोड़े जाने से नाराज बीजेपी विधायक लंबे समय से अफसरों पर सवाल उठा रहे हैं।
आरोपों पर बीजेपी विधायक दिनेश राय का बयान
पेंच नहर मामले में मारपीट के आरोपों के बाद सिवनी के भाजपा विधायक का बयान सामने आया है। विधायक ने मारपीट करने से साफ इनकार किया है और इसे पूरी तरह से झूठा आरोप बताया है। विधायक ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक देहरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक देहरिया और उनके बहनोई आरके देहरिया मिलकर ठेकेदारी का काम कर रहे हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विधायक ने सरकार से मांग की है कि अशोक देहरिया के खिलाफ जांच की जाए और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
क्या है पूरा विवाद?
26 नवंबर को किसानों, बीजेपी विधायक और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के बीच पेंच नहर से पानी के मुद्दे को लेकर बैठक हुई थी। चीफ इंजीनियर अशोक देहरिया ने 3 दिसंबर को माचागोरा डेम से पानी छोड़ने और 15 दिसंबर तक कलारबांकी गांव तक पानी पहुंचाने का वादा किया था। लेकिन अब तक किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है। इस पर बीजेपी विधायक दिनेश राय नाराज हो गए। उन्होंने बुधवार को रैली निकाल कर पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वे निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और अफसरों के साथ विवाद हुआ। इसके बाद WRD के चीफ इंजीनियर ने उनपर मारपीट के आरोप लगाए।
चीफ इंजीनियर ने प्रमुख अभियंता से की शिकायत
इस बीच, चीफ इंजीनियर एके डेहरिया ने घटना के संबंध में प्रमुख अभियंता भोपाल को पत्र भेजा है, जिसमें विधायक का नाम भी उल्लेख किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वे इस मामले की जानकारी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में बायोमेट्रिक मशीन से होगी शिक्षकों की अटेंडेंस: समय से नहीं आने पर कट जाएगी सैलरी