Advertisment

MP News: सिवनी में हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बवाल,  छात्रों ने शिक्षक पर लगाए मारपीट के आरोप

जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत गणेशगंज इलाके में शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल के शिक्षक इंद्रजीत डेहरिया पर स्कूल के ग्यारहवीं क्लास के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: सिवनी में हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बवाल,  छात्रों ने शिक्षक पर लगाए मारपीट के आरोप

सिवनी। जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत गणेशगंज इलाके में शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल के शिक्षक इंद्रजीत डेहरिया पर स्कूल के ग्यारहवीं क्लास के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का आरोप है कि 2 दिनों पहले स्कूल के शिक्षक ने क्लास में सवाल पूछा कि क्या भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए जिन छात्रों ने सवाल पर हामी भरी शिक्षकों ने उन्हें जमकर पीटा गया। साथ ही जूता मारने की भी धमकी दी गई।

Advertisment

हिंदू राष्ट्र की चिंगारी पहुंची स्कूल

वहीं एक छात्र के द्वारा जय श्री राम का नारा लगाया गया शिक्षक ने उस पर भी आपत्ति जाहिर की। वहीं छात्रों ने बताया कि शिक्षक ने यही भी कहा कि वह हिंदू राष्ट्र नहीं चाहते ना बनने देंगे। ऐसा छात्रों का आरोप है वहीं आज इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों के द्वारा स्कूल प्रांगण का घेराव किया गया।

स्थानीय लोगों ने किया विरोध

लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए साथ ही हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया। इसके बावजूद पुलिस  प्रशासन के आला अधिकारी (एसपी, एसपी) जानकारी ना होने की बात कहकर कुछ भी बोलने से पल्ला झाड़ रहे हैं।

तहसीलदार ने कही ये बात

वहीं इस मामले में जब तहसीलदार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक ज्ञापन दिया गया है। इसकी जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

स्कूल की प्रभारी प्राचार्य ने कहा- सब आरोप झूठे

वहीं स्कूल की प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि बच्चे झूठ बोल रहे हैं। बच्चों ने शिक्षकों को गाली दी थी जिसके चलते शिक्षक ने बच्चों की पिटाई की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

MP news मप्र न्यूज Seoni news सिवनी न्यूज Hindu Rashtra issue Indrajit Dehriya Lakhnadon police station इंद्रजीत डेहरिया लखनादौन थाना हिंदू राष्ट्र का मुद्दा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें