(रिपोर्ट- विपिन मालवीय)
Seoni Malwa Road Accident: सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोटलाखेड़ी गांव के पास भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही वेन्यू कार टवेरा कार से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वेन्यू कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।
कार में लगी आग, एक युवक की मौत
हादसे के बाद वेन्यू कार में आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों में से दो, वंश राठौर और सूरज धनगर किसी तरह खुद को बाहर निकालने में सफल रहे। हालांकि, अवतार सिंह राजपूत कार में फंस गए और आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए।
पुलिस और राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद अवतार सिंह के शव को बाहर निकाला गया। उन्हें सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं, घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे युवक
24 फरवरी को अवतार सिंह की बहन की शादी है। इसी के चलते वे अपने दोस्तों वंश राठौर और सूरज धनगर के साथ भोपाल गए थे। शादी के कार्ड बांटने के बाद वे सिवनी मालवा लौट रहे थे। कार सूरज धनगर चला रहे थे।
अवतार सिंह राजपूत (30) सर्वेयर सुपरवाइजर का काम करते थे। उनका अंतिम संस्कार शिवपुर तहसील के नर्मदा तट स्थित भिलाड़िया घाट पर किया गया।
Itarsi: सिवनी मालवा में दो कार में भिड़ंत, हादसे के बाद कार में लगी भीषण आग #madhyapradesh #MPNews #itarsi #seonimalwa #accident pic.twitter.com/bzbfv7o4rh
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 18, 2025
थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया कि हादसा सिवनी मालवा थाना इलाके में कोटलाखेड़ी के पास आवली घाट-धरमकुण्डी रोड पर हुआ। वेन्यू कार में सिवनी मालवा के 3 लड़के सवार थे। टवेरा उनके आगे चल रही थी। अचानक टवेरा ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण वेन्यू कार उससे जा टकराई।
टवेरा ड्राइवर ने बताया पटाखे जैसी आवाज आई
टवेरा के ड्राइवर गोविंद राजपूत ने बताया कि मैं अपनी मां को धनकोट छोड़ने गया था। वहां से लौटकर आ रहा था। तभी आगे चल रही मवेशियों से भरी पिकअप गाड़ी अचानक रुक गई। मैंने भी गाड़ी खड़ी कर दी और अपने साथ चल रहे बच्चे को पानी पिलाने लगा।
इसी दौरान पीछे आ रही कार मेरी गाड़ी से टकराकर नीचे खेत में उतर गई। इसके बाद उसमें से पटाखा फूटने जैसी आवाज आई और फिर आग लग गई।
यह भी पढ़ें-