/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/seoni-kewlari-cm-rise-school-building-collapse-10-labourers-injured-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- सिवनी के केवलारी में निर्माणाधीन स्कूल का स्लैब गिरा।
- 10 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती।
- गुणवत्ता पर उठे सवाल, निर्माणकार्य में भ्रष्टाचार के आरोप।
MP Seoni CM Rise School Slab Accident: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन सांदीपनि स्कूल की बिल्डिंग का स्लैब अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे 10 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। वहीं इस हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे हैं।
निर्माणकार्य के दौरान हादसा, 10 मजदूर घायल
शुक्रवार को करीब 4 बजे केवलारी में बन रहे सांदीपनि विद्यालय (पहले नाम सीएम राइज स्कूल) की बिल्डिंग का स्लैब अचानक ढह गया। उस वक्त कई मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 10 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए।
हादसे के बाद घायलों को मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने मलबे से बाहर निकाला। तुरंत उन्हें केवलारी सिविल अस्पताल ले जाया गया। तीन गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, तहसील प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य में स्थानीय लोगों की मदद ली और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
निर्माण कार्य पर उठे सवाल
यह स्कूल 19 फरवरी 2024 को निर्माणाधीन हुआ था, और इसका ठेका एएनवी कंसल्टेशन कंपनी भोपाल को दिया गया था। हादसे के बाद से निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Triple Life Imprisonment: मासूम बेटी से रेप करने वाले पिता को तिहरा आजीवन कारावास, कोर्ट ने कहा- ये दया के हकदार नहीं
बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने जताई चिंता
केवलारी बीजेपी मंडल अध्यक्ष अनूप बघेल ने आरोप लगाया कि इस निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं थे और यह जांच का विषय है कि शिक्षा विभाग ने समय-समय पर निरीक्षण किया था या नहीं।
वहीं मामले में केवलारी थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे को लेकर जांच की जा रही है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें